भोपाल-इंदौर सहित सभी बड़े शहरों में हाड़तोड़ ठंड, अगले 24 घंटे धुंध और बादल

 


MP में पारा कम :रात्री का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा; भोपाल-इंदौर सहित सभी बड़े शहरों में हाड़तोड़ ठंड, अगले 24 घंटे धुंध और बादल

पाकिस्तान से आई हवाओं ने ठंडक बढ़ाई

पाकिस्तान से आ रहीं हवाओं और कुछ रोज पहले हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड होने की वजह से मध्यप्रदेश में इसका असर हो रहा है। एक नया सिस्टम मंगलवार से एक्टिव हो सकता है। दिन में अभी दो-तीन दिन इसी तरह ठंडक बनी रहेगी।
मध्यप्रदेश के शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया। सीजन में यह पहली बार है, जब प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान एक डिजिट (यानी 10 से कम) में आ गया। सिर्फ होशंगाबाद और सतना में पारा 10 डिग्री रहा। बाकी जगह इससे नीचे। दो दिन से कोहरा और बादल हैं। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अगले 24 घंटे तक मौसम इसी तरह रहेगा।
सबसे ठंडी रात यहां: अगर सबसे ठंडी रात की बात की जाए तो ग्वालियर, छतरपुर, शिवपुरी, खजुराहो, गुना, पचमढ़ी, रतलाम और सागर में रही। यहां पर पारा 6 डिग्री के नीचे तक चला गया।
यहां दिन सबसे ठंडे रहे: मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा दिन छतरपुर, भिंड, ग्वालियर, अशोकनगर, रायसेन, शिवपुरी, विदिशा, खजुराहो और सिवनी में रहा। यहां अधिकतम तापमान 12 डिग्री से 16 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ।
गाडरवारा का रात का तापमान 8⁰छ रहा l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ