IPL 2024: सोमवार को होने वाले मैच वानखेड़े में हार्दिक पांड्या को छपरी कहकर ट्रोल करना पड़ेगा भारी, भुगतनी होगी कठोर सजा

IPL 2024: सोमवार को होने वाले मैच वानखेड़े में हार्दिक पांड्या को छपरी कहकर ट्रोल करना पड़ेगा भारी, भुगतनी होगी कठोर सजा

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में होगा और इसके ट्रोलर हार्दिक पंड्या का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहै हैं।

Hardik Pandya, MI vs RR, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होना हैं। यह मुकाबला मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 17वें सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी थी। फैंस फ्रेंचाइजी के इस फैसले से खासे नाराज हैं। मुकाबले के दौरान भी इसकी बानगी देखने को मिली है। मुंबई के मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को फैंस के खासे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक हार्दिक को हर जगह ट्रोल किया जा रहा है।

ट्रोल करने वाले को कौन सी सजा मिलेगी !

मुंबई को अपना अगला मैच होम ग्राउंड पर खेलना है। हार्दिक के प्रति फैंस के गुस्से को देखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने ट्रोलिंग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। लोकमत मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक, MCA ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मैच के दौरान दर्शकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हार्दिक को परेशान करने या ट्रोल करने वाले किसी भी व्यक्ति को हिरासत में लिया जाएगा। ऐसे लोगों को स्टेडियम से बाहर निकाला जा सकता है। घरेलू मैदान पर दर्शकों को काबू करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।

क्या कहकर करते हैं ट्रोल !

हार्दिक पंड्या को ज़बसे MI की कप्तानी दी गयी हैं और रोहित को कप्तानी से बेदखल किया गया हैं तबसे देश के क्रिकेट प्रेमी हार्दिक पंड्या से खफा हैं, और इस बात का रोहित शर्मा फैन को हज़म नही हुआ, जैसे तैसे क्रिकेट प्रेमी शांत हुए और MI Vs GT, SRH Vs MI, मैच देखने आये और हार्दिक ने अपनी कप्तानी का रौब दिखाते हुए पहले ओवर किये और अधिक से अधिक रन दिए मगर MI और इंडिय़ा टीम के मुख्य बॉलर को शुरूआती ओवर ही नही दिए, और SRH के स्कोर ने IPL इतिहास के सभी रिकार्ड तोड़ दिए, और इसके अलाबा रोहित शर्मा को फील्डिंग के लिए यहाँ वहा घुमाते रहे, जो के रोहित शर्मा के चेहरे पर शर्मिन्दगी अलग दिख रही थी, और इस गली हरकत क्रिकेट प्रेमीयो को पसंद नही आयी और छपरी, दल्ला जैसे सब्द हार्दिक को कहने लगे यही से ट्रोलिंग की शुरूआत हुई.

IPL-2024-match-to-be-held-on-Monday-in-Wankhede-if-hardik-pandya-is-trolled-by-calling-chapri-then-heavy-will-have-to-pay-heavy-punishment

IPL-2024-match-to-be-held-on-Monday-in-Wankhede-if-hardik-pandya-is-trolled-by-calling-chapri-then-heavy-will-have-to-pay-heavy-punishment

IPL-2024-match-to-be-held-on-Monday-in-Wankhede-if-hardik-pandya-is-trolled-by-calling-chapri-then-heavy-will-have-to-pay-heavy-punishment

IPL-2024-match-to-be-held-on-Monday-in-Wankhede-if-hardik-pandya-is-trolled-by-calling-chapri-then-heavy-will-have-to-pay-heavy-punishment

IPL-2024-match-to-be-held-on-Monday-in-Wankhede-if-hardik-pandya-is-trolled-by-calling-chapri-then-heavy-will-have-to-pay-heavy-punishment

मुंबई ने नहीं चखा जीत का स्वाद!

हार्दिक की कप्तानी में MI की लगातार हार के बाद MCA ने ये कदम उठाया है। मैच के दौरान जो भी दर्शक हार्दिक के खिलाफ टिप्पणी करेगा या नारे लगाएगा, उसे हिरासत में ले लिया जाएगा। IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम को अपने पहले दोनों मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। लीग के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया था। अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 31 रन से हार मिली थी।

टूर्नामेंट में हार्दिक का प्रदर्शन!

IPL 2024 में अब तक हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। गुजरात टाइंटस के विरुद्ध हार्दिक ने 11 रन बनाए थे। साथ ही 3 ओवर में 30 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हार्दिक ने धीमी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भी हार्दिक काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 11.5 की इकॉनमी से 46 रन लुटा दिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ