25 फरवरी को मध्यप्रदेश के जिलों में लगेगे स्वरोजगार मेले !

नीलेश ठाकुर भोपाल - MP स्वरोजगार मेला 2022- मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का संकट चर्म पर बना हुआ है, बेरोजगारी के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और वे रोजगार की तलाश में हैं। अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने ऐसे युवाओं को अवसर देने के लिए बड़ी तैयारी की है 25 फरवरी को रोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसका प्रसारण राज्य भर के टीवी चैनलों सहित सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 4 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 25 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य-स्तरीय रोजगार मेला आयोजित होगा। उद्योग आयुक्त और एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी नरहरि ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत यह राज्य-स्तरीय रोजगार मेला भोपाल में किया जा रहा है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के अनुसार 25 फरवरी को प्रदेश में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे , जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण की व्यवस्था की जाएगी । 12 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा लोगों को ऋण दिलवाया था । शहरों का विकास रोजगार की प्रगति पर निर्भर है। सभी जिलों में स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के जिला मुख्यालयो में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के अधिकतम 100 लाभान्वित हितग्राहियों को निमंन्त्रण कर स्वीकृति वितरण पत्र ज़िलो के जन-प्रतिनिधियों के ज़रिये से सांकेतिक रूप से प्रदत्त किये जायेंगे। शेष अन्य हितग्राहियों को संबंधित बैंक, विभाग 25 फरवरी को स्वीकृति, वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
जिलों में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा जिला कलेक्टर के निर्देश में निर्धारित कर आयोजन जायेगा। स्वरोजगार कार्यक्रम में संबंधित विभागों एवं बैंकों की भागीदारी होगी तथा जन-प्रतिनिधियों को भी  आमंत्रित किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी द्वारा 04 जिलों- झाबुआ, सीधी, भिन्ड एवं बैतूल के कुछ हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया जायेगा, जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जायेगी। स्वरोजगार के होने वाले आयोजन में कोविड की गाईडलाईन का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जायेगा। और जो ऐसा नही करता है तो आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है।
 

मध्य प्रदेश के ज़िलो मैं होंगे कार्यक्रम 

राज्य के शहडोल ज़िले के साथ ही 25 फरवरी को सभी जिलों में स्व-रोजगार दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण भी सभी जिलों में करने की सम्पूर्ण व्यवस्था जिला प्रशासन के ज़रिये की गई है। मुख्यमंत्री चौहान झाबुआ, सीधी और भिण्ड जिले के हितग्राहियों से सीधे संवाद भी करेंगे। साथ ही स्व-सहायता समूहों द्वारा “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में निर्मित हल्दी उत्पाद का अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे।

कलेक्टरो को मुख्यमंत्री ने सौंपी 

जिम्मेदारी

वहीं प्रदेश भर के सभी जिलों में भी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालयों में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के अधिकतम 100 लाभान्वित हितग्राहियों को आमांत्रित कर स्वीकृति वितरण पत्र जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से सांकेतिक रूप से दिलवाये जायेंगे। जिसमें कार्यक्रम से संबंधित विभागों एवं बैंकों की भागीदारी होगी तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा । वही इस दौरान अधिकतम 100 व्यक्तियों को आमंत्रित कर प्रतिवेदन पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से संगठित रूप से दिलवाये जाएंगे। वहीं से संबंधित बैंक विभाग 25 फरवरी को स्वकृति वेतन की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।


Credit- cm shivraj singh page


विदिशा रोजगार मेला

विदिशा जिला मुख्यालय पर 25 फरवरी को बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह रोजगार मेला एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में प्रातः 11 बजे से शुरूआत होगी। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने रोजगार मेले के मद्देनजर विभिन्न विभागों को आवश्यक ज़िम्मेदारी सौंपी हैं। इस रोजगार मेले में प्रदेश के युवाओ को कैरियर काउंसलिंग की भी सुविधाएं उपलब्द कराई जाएंगी। वहीं निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों पर युवाओं का  चयन किया जाएगा, जिला मुख्यालय पर आयोजन के पूर्व मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विकासखण्ड मुख्यालयों पर इस प्रकार के आयोजन किए जा चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ