आज RRR movie इंडिया में रिलीज से पेहले ये मूवी दुबई में रीलीज हो चुकी है, आज पेहले शो में दुबई के बाहर जब RRR movie देखकर आये लोगो से इस मूवी के बारें में पूछा गया तो public ईस मूवी देखकर बहुत ही excited नजर आयी और इस indian मूवी के लिए उनके पास शब्द ही नही थे। लोगो में अलग ही पगलपन है मूवी को देखने के बाद लोग मूवी को आज तक की अंग्रेजो और इंडियन freedom fighter पर बनी सबसे बेस्ट मूवी बता रहे है। लोगो के आँसू रुकने का नाम नही ले रहे है अंग्रेजो के अत्याचार को राजामौली ने बखूबी तरह से पेश कीया है। लोग बता रहे है के दुबई सिनेमा घरो में लोग सीटिया तालिया बजाने को मजबूर है हर एक सीन पर जब dubai में ये हाल है तो शुक्र बार को india में सिनेमा घरो मैं तालियां और सीटियों की तबाही आने वाली है ,और box ऑफिस क्रेश होने वाला है इतिहाश में पेहली बार,
सिनेमा से बाहर आते हुए दर्शक
जब सिनेमा घर से बाहर आये 50 ईयर के दर्शक से पूछा गया के south indian movie कैसी लगी आपको ? तो इन्होने जवाव दिया कि इस मूवी को कोई boundry नही दी जानी चाहिए यह ईमोसन है इंडिया का जब दुसरा question किया गया कि इसमें अजय देवगन का कैसा रोल है ? तो इन्होने बताया कि अजय देवगन ने इस मूवी में आलरॉउडर की भुमीका निभायी है, और यह मूवी एक ब्रांड है ,
RRR movie का नाचो नाचो सांग पर step करते हुए दर्शक
सरिगामा सिनेमाज और रफ्तार क्रिएशंस संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म, आरआरआर लगने वाली हैं। हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में संख्या में शो के साथ अब तक 1150+ स्थानों के सिनेमा में ये मूवी लगने वाली है। प्रीमियर 24 मार्च को हो गये हैं। राजामौली के निर्देशन ने रिलीज से पहले ही यूएसए में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
एसएस राजामौली की आरआरआर का आज यूएसए में भव्य प्रीमियर होगा !
अमेरिका में पेहली बार यह फिल्म $2.5M+ premier पूर्व बिक्री को पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। एनटीआर जूनियर और राम चरण की फिल्म के प्रीमियर को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित हैं, और यह उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
यह फिल्म यूएसए के आईमैक्स और डॉल्बी विजन थिएटर में भी रिलीज हो रही है। यह अमेरिका में डॉल्बी विजन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म में अपना नाम शामिल कर लिया है।
कुछ प्रीमियर शो की योजना भारतीय सिनेमा में पहली बार की तरह आधी रात (दोपहर 2 बजे) में भी बनाई जा चुकी है। पहले सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में ही मिडनाइट शो होते थे। केडीएम पहले ही सभी सिनेमाघरों में पहुंच चुके हैं और सभी शो योजना के अनुसार दिखाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ