देश के दो लडाको पर बनी फिल्म एसएस राजमौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर 25 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है। देश के सभी राज्यो के लोगों को इस फिल्म का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कब मूवी आये और अपने किये गये इंतजार का आनन्द ले और इसका अलग ही swag है, आपको बता दे कि कोरोना महामारी के कारण ये फिल्म की रिलीज कई बार खिसक चुकी है, लेकिन जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा अभिनीत यह फिल्म लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से रेडी है। और जब मूवी की date नजदीक है तब फिल्म को लेकर अब विवाद भी सामने आया है। आपको बता दें कि यह मूवी देश की मुख्य-मुख्य भाषाओं में dubbed होने वाली थी, मगर अब बताया जा रहा है कि इसे कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं किया जा रहा है। इस खबर के सामने आते ही RRR का इंतजार कर रहे लोगों का गुस्सा चर्म पर है क्यो भी न हो दो साल से लोग मूवी का इंतजार कर रहे है और उनका गुस्सा होना भी लाजमी हैं, और फिल्म को बायकॉट करने की मुहीम देश के मनोरंजन प्रेमियो ने शुरू कर दी है। ट्विटर पर boycott का ट्रेंड चल रहा है,
सोशल media के माध्यम से लोग इस फिल्म को न देखने की बात कर रहे हैं। लोगों की डिमांड है कि इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाना चाहिए और karnatak के लोगो को भी इस मूवी को सबके साथ अनन्द लेने का अधिकार है। ट्विटर पर ऐसे बहुत से हैशटैग को आसानी से देखे जा सकते हैं। फिल्म को लेकर जहां कुछ लोग सोशल media पर अपनी नाराजगी बया कर रहे है, तो वहीं, वही कुछ लोग फिल्म की कास्ट और टीम के सर्मथन में भी हैं।
एक दुखी यूजर ने ट्विटर पर लिखा,हम आरआरआर को टेलीग्राम पर नहीं देखेंगे। यह तेलुगु राज्य नहीं है यह कर्नाटक है। इज्जत बिजनेस से ज्यादा बड़ी होती है। दूसरे यूजर ने फिल्म के निर्माताओं पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया। तो एक यूजर ने दुख के साथ नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा यह वक्त आरआरआर मूवी को कर्नाटक में बैन करने का है। गौरतलब है कि फिल्म में दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की वीरता को दिखाया गया है ज़िन्होने निजामो और अंग्रेजो से एक साथ अपनी आज़ादी के लिए बहुत सारे गुरिल्ला पद्धती से इनके अत्याचार को कड़ी टक्कर दी। यह कहानी ब्रिटिश हुकूमत के समय की है। फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म कई भाषाओं में दर्शकों के बीच आने वाली है, लेकिन अपनी रिलीज से मजह दो दिन पहले यह विवाद शुरू हो गया है
Opening Day prediction : साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली ने निर्णय लिया है कि 25 मार्च को थियेटर में रिलीज की जायेगी। करीब 400 करोड़ रुपये के मेगा बजट से बनी है, बाहुबली के निर्देशक राजामौली की इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बेसब्री है। और लोगो के मध्य ज़ाकर पता चलता है कि फिल्म रिलीज होते ही कई बड़े-बड़े रिकार्डो को अपने नाम करने वाली है। ऐसे में फिल्म के पहले दिन के कारोबार को ज़ानने को लेकर भी लोग बेसब्र है। ताजा चर्चा इस बात की है कि फिल्म पहले दिन ही आराम से 100 करोड़ कमा लेगी।
100 करोड़ से ओपनिंग लेगी आरआरआर !
द कश्मीर फाइल्स की आंधी के बावजूद दावा किया जा रहा है कि राम चरण जूनिय़र एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारों से सजी फिल्म RRR र्थियेटर्स पर धमाकेदार एंट्री करेगी ही, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन आराम से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाने वाली है। आपको जानकर हेरानी होगी के ये आंकड़ा सिर्फ तेलुगु भाषी राज्यों को लेकर पेश किया गया है। यानी ऑल ओवर इंडिया के स्तर पर ये फिल्म इससे कहीं ज्यादा रूपया जुटाएगी।
शुरू हो चुकी है आरआरआर की एडवांस
ओपनिंग !
फिल्म की रिलीज को दो दिन ही बचे है। निर्माताओं ने इसे ध्यान में रखते हुए अभी से ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। जिसके जबरदस्त आंकड़े भी सामने आने लगे हैं। सामने आ रही कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अकेले हैदराबाद में ही 5 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है। जबकि अभी देशभर से फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आने बाकी है। माना जा रहा है कि फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी जबरदस्त होने वाले हैं।
0 टिप्पणियाँ