अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ यूपी-बिहार में हिंसक हुआ प्रदर्शन, कई ट्रेनों में आग लगाई...

Violent protests in UP-Bihar against Agneepath scheme, many trains set on fire

विहार में तीन दिनो से सरकार की नयी योजना का युवा विरोध जारी है, बहुत से उपद्रवियों ने तो ट्रैन में भी आग लगा दी इसी के साथ यूपी भी कैसे अछुता रहता तो ये हवा उत्तर प्रदेश भी पहुँच गयी और अग्निपथ योजना पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन यूपी में उग्र युवाओ का बवाल शुरू हो गया है। अब तक उत्तर प्रदेश के पांच नगरो बलिया, वाराणसी, फिरोजाबाद, मथुरा और जौनपुर में बेरोजगारी से परेशान युवाओं का उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बलिया में विरोध कर रहे सैकड़ों युवाओं ने अल सुबह से रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा और तोड़फोड की। दो ट्रेनों में तोड़फोड़ के बाद एक ट्रेन में आग भी लगा दी। फिरोजाबाद-मथुरा में हाईवे जाम कर बसों पर भारी पथराव किया गया है। वाराणसी में पुलिस से भी  नोकझोंक हो रही है।
वाराणसी सिगरा क्षेत्र में युवाओं ने दुकानों में हमले किये। सभी  दुकानदार पुलिस के साथ खड़े हैं। लहरतारा में डीआरएम ऑफिस के सामने बस में तोड़फोड़। वाराणसी में ज्यादातर प्रदर्शनकारी लाठी लेकर पहुंचे। 6 थानों की फोर्स और 1 कंपनी पीएसी के साथ डीसीपी वरूणा जोन मौके पर मौजूद हैं।
जौनपुर में वाजिदपुर तिराहे पर सैकड़ों युवाओं ने रास्ता बंद कर दिया है। पत्थरबाजी भी की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
जौनपुर में जॉइंट मजिस्ट्रेट समेत CO सिटी मौके पर पहुंच गए हैं। युवाओं से बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है।
मथुरा में हाई-वे पर पहुंचे अग्निवीरों ने बस पर फेंके पत्थर। पुलिस ने स्थिति बिगड़ने से पहले संभाली।
मथुरा आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग का मामला। थाना हाई वे क्षेत्र में नारहौली चौराहा के पास किया उपद्रव।
बलिया वॉशिंगपिट में खड़ी ट्रेन में युवाओं ने लगाई आग। पुलिस ने करीब 40 से 50 युवकों को हिरासत में लिया गया है।
बलिया के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों पर पथराव किया। रास्ते में खड़ी बस और वाहनों को नुकसान पहुंचाते हुए गए उपद्रवी।
फिरोजाबाद में अग्निपथ को लेकर उपद्रवी युवा सुबह सात बजे से ही सड़कों पर उतर आए। हाइवे को जाम कर दिया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 4 बसों में तोड़फोड़ किए जाने की सूचना पर फिरोजाबाद एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

बलिया : सुबह पांच बजे से बसों को तोड़ते हुए स्टेशन पहुंचे प्रदर्शनकारी

बलिया के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई और एक ट्रेन को उपद्रवियों ने फूंक दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया। सुबह 5 बजे करीब 200 युवक वीर लॉरिक स्टेडियम में इकट्‌ठा हुए। स्कूल की खड़ी बसों को तोड़ते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े।
स्टेशन पर बलिया से वाराणसी जाने वाली मेमू ट्रेन और जौनपुर शाहगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवकों को खदेड़ने के साथ ही 50 युवकों को हिरासत में ले लिया। डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि कुछ युवकों ने हंगामा करने की कोशिश की है। उन्हें खदेड़ दिया गया है।

वाराणसी के लहरतारा में डीआरएम ऑफिस के सामने बस में तोड़फोड़ की गई।

डीआरएम ने ऑफिस का मेन गेट बंद कराया। कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर काशी विद्यापीठ तक युवाओं का हुजूम हाथ में लाठी लेकर पहुंचा। युवाओं ने दुकानों में तोड़फोड़ की। 

Violent protests in UP-Bihar against Agneepath scheme, many trains set on fire

वीडियो बनाने वाले लोगों से भी मारपीट कर रहे हैं। दुकानदार पुलिस के साथ खड़े हैं। 6 थानों की फोर्स और 1 कंपनी पीएसी के साथ डीसीपी वरूणा जोन मौजूद हैं। रिंग रोड फेज-2 पर राजातालाब यानी प्रयागराज की तरफ से आकर आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को रोका गया है। वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। रिंग रोड से जौनपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को छोड़ा जा रहा है।

फिरोजाबाद : चार बसों के शीशे तोड़े, एसएसपी पहुंचे मौके पर

फिरोजाबाद में शुक्रवार सुबह युवकों ने थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया। चार बसों में तोड़फोड़ की गई। मौके पर करीब 20 मिनट तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अराजक तत्व के लोगों ने जमकर हुड़दंग मचाया। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर जाम खुलवाया। एसएसपी आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गए थे। जुमे की नमाज को लेकर पहले से ही शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी बीच अग्निपथ को लेकर मचे बवाल ने पुलिस की और परेशानी बढ़ा दी है।

मथुरा : अग्निवीरों ने हाई-वे पर किया हंगामा, बस पर पथराव

मथुरा में युवाओं ने आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा किया गया। मुंह ढंके युवाओं ने उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस पर पथराव किया। कुछ युवा दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक के आस-पास जमा हो गए हैं। आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दस से 15 मिनट तक अराजकता का माहौल रहा। युवाओं के बवाल को देखते हुए डीएम, एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।हंगामा कर रहे युवाओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मौके से युवाओं को खदेड़ा।
बताते चलें कि गुरुवार को यूपी के 11 जिलों में उग्र प्रदर्शन हुए। आगरा, अलीगढ़ में युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ की। बुलंदशहर में युवाओं ने नारेबाजी की। हालात इतने बेकाबू हुए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मेरठ, देवरिया, सीतापुर के साथ ही उन्नाव के शुक्लागंज में युवाओं ने विरोध किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ