कप्तान रोहित शर्मा ने दिया आलोचकों को करारा जवाब; कहा विराट पर बयान देने से पहले उनकी काबिलियत देखिए..

Captain Rohit Sharma gave a befitting reply to the critics;  Said before giving statement on Virat, see his ability..

टी-20 का रोमांचक खेल रविवार को हुआ ज़िसमें भारत को इंग्लैंड से तीसरे टी-20 में हार मिली। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज को भारत ने पहले ही अपने नाम कर लिया था लेकिन तीसरे t-29 में भारत को हार मिली। साथ ही एक अन्य चीज जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है वह है विराट कोहली की फॉर्म में न आना।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कल के मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली की लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद बड़ा बयान दिया हैं। विराट कोहली जो की पीछले अधिक समय से अपनी फॉर्म से बुरी तरह जुझ रहे के ऊपर काफी क्रिकेट दिग्गजो ने सवाल भी उठाए और यहां तक कहा की अब उन्हें प्लेयिंग 11 में रखना ठीक नही है और अन्य प्लेयर को चांस दिया जाए जो प्लेयर अभी फॉर्म में है।
इन निजी बयानों का कप्तान रोहित शर्मा ने उनको बहुत ही अच्छा  जवाब दिया। जब क्रॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली के बारे में रोहित से सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिग्गज कपिल देव के बयान को लेकर कहा की “वह यह नहीं जानते की टीम में क्या चल रहा। हम एक कठिन प्रकिया से महत्वपूर्ण टीम का निर्माण करते हैं। बाहर क्या चल रहा यह महत्व नहीं करता। अंदर क्या प्लान है यह महत्व करता।”
इसके आगे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा की “मुझे नहीं पता यह कैसे एक्सपर्ट्स है, जो खिलाड़ियों की टीम में जगह पर सवाल खड़े करते है। हम खिलाड़ियों की क्वालिटी देख कर चयन करते हैं। अगर कोई एक दशक से बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका हो तो हम सिर्फ कुछ साल या सीरीज देख कुछ फैसला नहीं करते।”
साथ ही रोहित ने विराट की फॉर्म पर कहा की खिलाडियों की फॉर्म ऊपर नीचे होती रहती है, लेकिन खिलाड़ियों की क्वालिटी सेम रहती है। हमें हर खिलाड़ी की महत्वत्ता का पता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ