2700 से ज्यादा अलग अलग पदों पर निकली भर्ती, 30 अगस्त से पहले करें Apply, जानें आयु पात्रता..

Recruitment for more than 2700 different posts, apply before August 30, know age eligibility ..

Madhya pradesh profesional examination board ने ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन, और अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 की Notification जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रिक्तियों के लिए 1 अगस्त से peb.mp.gov.in से आवेदन कर सकेंगे। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 रखी गई है। 
वहीं आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि 1 अगस्त से लेकर 21 अगस्त 2022 तक और भर्ती परीक्षा 24 सितंबर, 2022 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एमपी लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर के 3 पद और गाइनेकोलॉजी स्पेशलिस्ट के 153 पद शामिल है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते है।
वही नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने 37 जिलों में संचालित अस्पताल और मुख्यालय पर अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nhmmp.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।इसके तहत गुणवत्ता मॉनिटर, चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक यह, अस्पताल अधीक्षक के पदों पर भर्ती निकाली गई है।यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी।

MPPSC Recruitment 2022..

कुल पद-3
पदों का विवरण-
सिस्टम एनालिस्ट – 1पद
प्रोग्रामर (पी.एच.पी) – पद
प्रोग्रामर (जावा)- 1 पद

आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष। आयु की गणना की तारीख 1 जनवरी 2023।आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। छूट के लिए नोटिफिकेशन देख सकते है।
योग्यता-  अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय कंप्यूटर साइंस से बीई या बीटे की डिग्री होनी चाहिए। 
शैक्षणिक अहर्ता में आवेदक को BE कंप्यूटर साइंस आईटी, B.Tech कंप्यूटर साइंस आईटी, M.Sc कंप्यूटर साइंस आईटी, MCA और समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। प्रोग्रामिंग का पंजीकृत संस्थान शासक के संस्थान स्वशासी संस्थान से न्यूनतम 3 वर्ष के कार्य अनुभव। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर पर किया जाएगा।इसकी अवधि एक 1 वर्ष निर्धारित की गई है।खास बात ये है कि इसमें मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को रोजगार पंजीयन अनिवार्य और बाहरी उम्मीदवारों को मुक्त रखा गया है।

वेतनमान- इसके लिए 30 हजार से 50 हजार तक होगी।इसमें सिस्टम एनालिस्ट INR 50490,प्रोग्रामर (PHP) INR 38430 और प्रोग्रामर (जावा) INR 38430 मिलेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन शुरू होने की तिथि- 11 जुलाई

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 10 अगस्त 2022

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022

ऐसे करें आवेदन-

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Apply Online सेक्शन में जाएं।
3.अब संबंधित पद के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
4.आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
5.आवेदन शुरू का भुगतान करें और सबमिट करें।

MPPSC Recruitment 2022..

कुल पद-153
पदों का विवरण-
स्त्री रोग विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ गाइनेकोलॉजिस्ट के कुल 153 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसमें:-
41 पद- UR
25 पद – SC
31 पद – ST
41 पद- OBC
15 पद- EWS के लिए आरक्षित हैं।
मध्यप्रदेश के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 36 है।
14 पद- UR
08 पद- SC
10 पद- ST
14 पद- OBC
05 पद- EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 09 है जिसमें-
03 पद- OH
02 पद- VH
02 पद- HH
02 पद -MD खेड़ी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
आयु सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। छूट के लिए नोटिफिकेशन देख सकते है।
योग्यता- पदों के लिए प्रासंगिक विषय में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, शैक्षिक योग्यता की पूरी डिटेल नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है।
आवेदन शुल्क- पदों पर आवेदन करने के लिए ₹2000 शुल्क जमा करना होगा। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 1000 है, भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर पर किया जाएगा।
वेतनमान-15000 से 39000 ग्रेड के साथ(छठे और सातवें वेतनमान का भी लाभ) मिलेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 02 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि: 1 सितंबर 2022 (दोपहर 12 बजे तक)
आवेदन में संशोधन: 3 सितंबर 2022 तक

MPPEB Group-03 Recruitment..

कुल पद-2557
पदों का विवरण..
सीधी भर्ती- 2198 पद
संविदा भर्ती 111 पदों
बैकलॉग- 248 पद

आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिएअनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं से संबंधित उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए।
योग्यता- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पद के अनुसार डिप्लोमा या प्रासंगिक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम पूरा किया होगा।
आवेदन शुल्क- अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये । आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये ।
इन शहरों में होगी परीक्षा..
एमपीपीईबी ग्रुप 3 की परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी। जिसके लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, खंडवा, सीधी, सतना और रीवा में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

NHM MP Recruitment 2022..

पद का नाम- संविदा जिला क्वालिटी मॉनिटर
योग्यता- डेंटल, आयुष में ग्रेजुएट, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, हेल्थ केयर मैनेजमेंट/पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन डिग्री।
वेतनमान- चयनित उम्मीदवारों को 40000 तक मासिक सैलरी मिलेगी।
लास्ट डेट- 30 अगस्त 2022
लिंक ओपन– 1 अगस्त 2022
पद का नाम- प्रशिक्षक मेडिकल ऑफीसर (स्किल लैब)।
योग्यता– NHM मप्र में संविदा मेडिकल ऑफीसर के तौर पर दो साल OBGY/ Pedia विभाग में काम करने का अनुभव।
वेतनमान- ₹66000 मासिक।
लास्ट डेट 25 जुलाई 2022
महत्वपूर्ण जानकारी- जिलों के सीएमएओ इन अर्हताओं को पूरी करने वाले 3-3 संविदा मेडिकल ऑफीसर्स की लिस्ट 25 जुलाई तक एनएचएम को भेजेंगे।
पद का नाम- डिप्टी डायरेक्टर (IT)
योग्यता- इलेक्ट्रॉनिक, कम्प्यूटर साइंस,इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट।
वेतनमान– प्रतिनियुक्ति में वर्तमान पद के अनुसार संविदा में रिटायर अधिकारी को अंतिम वेतन के आधार पर स्वीकृत पेंशन को कम करने के बाद बाकी राशि वेतन के रूप में मिलेगी।
लास्ट डेट 10 अगस्त 2022
पद का नाम- संविदा अस्पताल अधीक्षक
योग्यता- हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेश्​​​​​​न में पीजी, डिप्लोमा धारी डॉक्टर आर्मी और अन्य केन्द्रीय विभागों के रिटायर अधिकारी जिन्हें अस्पताल प्रशासन का अनुभव हो।
वेतनमान- ₹125000 मासिक।
लास्ट डेट 16 अगस्त 2022.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ