MP Teacher Recruitment:18527 शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया, ये रहेंगे नियम, जानें अपडेट्स..

Mp teacher requirement 2022, mp teacher bharti 2022, madhya pradesh shikshak bharti 2022, mp teacher vaccancy 2022, mp news, एमपी गवर्नमेंट जॉब शिक्षक भर्ती पोर्टल, MP प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022, अतिथि शिक्षक भर्ती 2022, प्राथमिक शिक्षक भर्ती मध्य प्रदेश, माध्यमिक शिक्षक भर्ती काउंसलिंग 2022.

एमपी गवर्नमेंट जॉब, शिक्षक भर्ती पोर्टल, MP प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022,शिक्षक भर्ती मध्य प्रदेश, माध्यमिक शिक्षक भर्ती काउंसलिंग,

#mpteacher #requirement #teacherrequirement #teachervaccancy2022, #suradailynews

madhya pradesh vaccancy 2022: mp goverment ने राज्य में चुनावी रणनिती 2023 को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत प्रदेश में कई वर्षो  से खाली पड़ी रिक्तिय़ा कुल 18527 शिक्षक पदों को भरा जाएगा । राज्य में अंगले महीने अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इस महाभर्ती का आयोजन मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और आदिवासी मामलों के विभाग इस भर्ती को करेंगे। मध्यप्रदेश राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षक भर्ती नियम 2018 में भी संशोधन किए हैं। इसमें प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के passing अंक 60% से घटाकर 50% कर दिए हैं। मध्यप्रदेशजनजातीय कार्य विभाग द्वारा संशोधन के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक के कुल 7429 और आदिवासी मामलों के विभाग में 11098 पद पर भर्ती होनी है. यह जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग, एमपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। TET पास उम्मीदवार इस शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भाग ले सकेंगे। जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में नौकरी पाने के लिए वर्षो से तैयारी कर रहे है, वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षक भर्ती 2022 के द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर भी कर सकते हैं।

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में ईडब्ल्यूएस के उत्तीर्ण अंक अब 50 प्रतिशत.. 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम -2018 में अनारक्षित प्रवर्ग के कमजोर वर्ग (EWS) के लिये प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संशोधन की कार्यवाही प्रचलन में है। मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का कहना है सरकार द्वारा युवाओं को मूर्ख बनाने का कार्य किया जा रहा है इन भर्ती पदों में बहुत सारे बैकलॉग के पद शामिल होंगे जिसकी जानकारी सरकार द्वारा उजागर नहीं की गई काउंसलिंग के पश्चात वास्तविक पदों की अपेक्षा बैकलॉग के पदों को शामिल करके कुल पदों को सरकार बता कर आगामी चुनाव में इसका फायदा उठाना चाहिए है। हालांकि दूसरी तरफ वर्ग 3 पेपर लीक के मामले में संशय की स्थिति बनी हुई है क्योंकि मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है न्यायालय के निर्णय अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया हो सकती है। यदि न्यायालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का निर्णय लिया जाता है तो भर्ती प्रक्रिया दर्द भी हो सकती है। भर्ती में 25% अतिथि शिक्षक आरक्षण, 50% महिला आरक्षण, 10 भूतपूर्व सैनिक आरक्षण, 6% दिव्यांगजन आरक्षण (SC/ST, OBC, EWS) को शामिल किया जाएगा।

एमपी शिक्षक भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता ..

प्राथमिक शिक्षक..

1- शिक्षक के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी पास होना चाहिए. साथ ही 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.ई.एड.) पास होना चाहिए
2- सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन B.EI.Ed के पास
3- सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन पास
कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा स्नातक (बी.एड) 
4- उम्मीदवार टीईटी/सीटीईटी में पास होना चाहिए.

उच्च प्राथमिक शिक्षक..

1. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में DE.Ed/B.Ed/B.P.Ed/D.P.Ed के साथ स्नातक डिग्री पास होना चाहिए
2. कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (बी.एड) में पास
कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 4 साल का स्नातक (B.El.Ed) 
कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4-वर्षीय B.Sc.Ed 
3. उम्मीदवार टीईटी/सीटीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए 

एमपी शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा...

* न्यूनतम आयु सीमा: 18 साल
* अधिकतम आयु सीमा: 40 साल

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के आवेदन पत्र भरने के लिए मुख्य निर्देशो को फॉलो करें..

(1) एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं 
(2) एमपी टीचर ऑनलाइन फॉर्म' विकल्प पर क्लिक करें
(3) एमपी शिक्षक शिक्षक वैकेंसी 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
(4) एक नया पेज खुलेगा
(5) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए न्यू यूजर पर क्लिक करें
(6) एमपी शिक्षक वैकेंसी ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी विवरण भरें
(7) सबमिट बटन पर क्लिक करें
(8) आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा
(9) ओटीपी भरें और आगे बढ़ें. 
आपकी रज़िस्ट्रेशन प्रिक्रिया पूरी हो जायेगी..
news source - school education department of mp
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ