MP weather 2022: इन 10 जिलों में 115 mm तक भारी बारिश की संभावना, जारी हुआ यलो अलर्ट..

Mp weather news, madhya pradesh main 10 jilo main yellow alert, mp news,MP weather 2022: Heavy rain up to 115 mm likely in these 10 districts, yellow alert issued.

weather latest update 2022: mp मौसम विभाग के according अगले 24 घंटे में एमपी के 10 जिलों में 115 mm तक बारिश हो सकती है. इसलिए इन सभी जिलों में yellow alert  जारी किया गया है.

#MPweather #mpdistrict #suradailynews

MP Weather Update News 2022: मौसम विभाग के ऑफिसर से मिली खबर के मुताबिक, एम्पी के ग्वालियर, पन्ना, सतना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, सिवनी, कटनी और भिंड जिले में आने वाले चौबीस घंटे में अधिक से अधिक बारिश की संभावना है. इसी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसके अतिरिक्त शहडोल और जबलपुर संभाग के कई जिलों में बौछार गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अतिरिक्त नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर, इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना भी है. मध्य प्रदेश के 10 जिलों में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मुख्य बात ये है कि फिलहाल मध्य प्रदेश में बारिश का दौर रुका हुआ है. लेकिन मौसम विभाग के ज़रिये अगले 24 घंटे में 10 जिलों में 115 मिमि तक बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश के इन जिलों में पर्याप्त वर्षा..

मध्य पदेश में अभी तक हुई बारिश को ध्यान में रखते हुए नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, सीहोर, बेतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, श्योपुर, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, सिंगरौली में पर्याप्त वर्षा हुई है.

इन जिलों में हुई सबसे कम बारिश..  

मध्य प्रदेश के गुना, राजगढ़, भोपाल, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर में अभी तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. गुना में 66% , राजगढ़ में 94%, भोपाल में 86%, बुरहानपुर में 60% और छिंदवाड़ा में 61% अधिक बारिश हो चुकी है. इसी तरह मध्य प्रदेश के 3 जिलों में अल्प वृष्टि हुई है. इनमें अलीराजपुर, सीधी और रीवा शामिल है. अलीराजपुर में 26%, रीवा में 28% और सीधी में 29% कम बारिश हुई है.
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ