Raigarh News: क्रिकेट सट्टा पर जारी है पुलिस की कार्यवाही, पाकिस्तान Vs इंग्लैंड T20 क्रिकेट मैच में 5 सट्टेबाज गिरफ्तार..

Raigarh crime news, raigarh news, raigarh thana kotwali police, chattishgarh news, chattishgarh crime news, online cricket satta latest news raigarh cg, ind vs eng online satta news raigarh laest news,

● ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर जारी है #कोतवाली पुलिस की कार्यवाही....

● पाकिस्तान Vs इंग्लैंड T20 क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा ले रहे 5 सट्टेबाज गिरफ्तार....

● आरोपियों से ऑनलाइन सट्टा के लाखों के हिसाब के साथ नकद ₹6,700 जब्त....

● एक दिन पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग मैच में सट्टा खिलाते पकड़े गये 2 सटोरिए, मोबाइल और नगद ₹2900 जप्त..

#Chhattisgarh #Police #छत्तीसगढ़ #पुलिस #DPRChhattisgarhRaigarh #District #LPatlePawar #ThanaCity #Kotwali #Raigarh

रायगढ। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर कोतवाली टीआई मनीष नागर द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लेने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 21.09.2022 को कैरेबियन क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लाइव क्रिकेट मैच में दरोगापारा जैन मंदिर के पास मैच पर बॉल टू बॉल मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा ले रहे आरोपी (1) अमन सिंह पिता विनोद सिंह निवासी दरोगापारा रायगढ़ (2) मुकेश सिंह जोगी पिता चमन सिंह जोगी निवासी दरोगापारा रायगढ़ को पकड़ा गया था। आरोपियों के कब्जे से सट्टा खिलाने की सामग्री मोबाइल, रजिस्टर जप्त किया गया जिसमें करीब ₹100000 का सट्टा पट्टी का विवरण दर्ज है तथा सट्टे में लगी जुआ रकम 2900 रुपए नकद आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 22.09.2022 को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लेने पर कोतवाली टीआई हमराह स्टाफ के साथ शहर के संजय मार्केट, चांदमारी और महामाया मंदिर उर्दना के पास ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा ले रहे आरोपियों की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लेते पकड़ा गया है जिनसे लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब पर्ची एवं नगद रकम ₹6700 जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में 4 (क) सार्वजनिक द्रुत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, उत्तम सारथी, महिला आरक्षक प्रमिला महंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

संजय मार्केट रेड पर -

(1) आरोपी विनोद सारथी पिता मनोज सारथी 36 साल निवासी जोगीडीपा.
(2) दिलीप चौहान पिता केदारनाथ चौहान 38 साल निवासी कयाघाट जूटमिल.
चांदमारी में रेड पर-
(3) पिंटू हलवाई पिता स्वर्गीय कान्हा हलवाई 40 साल निवासी चांदमारी कोतवाली.

महामाया मंदिर उर्दना के पास रेड -

(4) इमरान अंसारी पिता स्वर्गीय बसीर अंसारी 23 साल उर्दना बस्ती कोतवाली.
(5) संजय पासवान पिता सुरेश पासवान 22 साल उर्दना बस्ती कोतवाली.
#raigarhnews #raigarh #raigarhcity #CrimeNews
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ