बीजेपी सांसद ने कहा धार्मिक कार्यक्रमों में पंडाल और आसपास मुस्लिमों की दुकानें और सामान को बैन करना चाहिए.

Mp news latest, bhopal news, sadvi pragya ne kaha garba main muslim ki entry par lage pabandi, sadvi pragya ne dharmik sthal ke ass pass muslimo ke pandaal aur dukano par ban karne ko kaha,

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गरबा पंडालों को लेकर कहा कि गरबा पंडाल में आईडी चेक करके ही प्रवेश दिया जाए। उन्होंने कहा पंडाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों को जाने ना दिया जाए। हम हमारी पूजा पद्धति को शुद्ध रखना चाहते हैं। दूसरी बात किसी भी प्रकार से हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में मुस्लिम समुदाय के पंडाल, उनकी वस्तुओं और उनके सभी कार्य वर्जित होना चाहिए।
बता दें प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामले को लेकर गरबा पंडाल में आईडी कार्ड से एंट्री देने की अपील की जा रही है। इससे पहले संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी गरबा पंडाल संचालकों से अनुरोध किया था। मंत्री के बयान को हिंदू संगठनों ने भी समर्थन किया था।

दिग्गी पर साधा निशाना..

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पीएफआई के बैन को लेकर पूछे सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। सांसद ने कहा कि भोपाल लोकसभा का चुनाव हार चुके व्यक्ति जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक की तुलना पीएफआई से करते हैं तो यह उनका मानसिक दिवालियापन है। उन्हें अपने रक्त की जांच करवानी चाहिए। सांसद ने कहा कि उज्जैन, इंदौर तक लोग पकड़े गए हैं। पूरे देश में पीएफआई के लोगों ने हंगामा मचा रखा है। इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता। पीएफआई के लोग नहीं सुधरे तो आजीवन बैन लग जाएगा।

#sadvipragya #bjpsansad
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ