Crime News: थाना कोतवाली पुलिस को बडी सफलता, हाईवे पर चोरी व लूट करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे पहुचे..

Crime news, narsinghpur kotwali police latest news, hiway par loot karne wale badmasho ko kotwali narsinghpur police ne pakda, narsinghpur crime news,

दिनांक 23.0922 को प्रार्थी मनोहर पिता पूरन लाल चौधरी निवासी ग्राम बंदेश्वर थाना करेली जिला नरसिंहपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाया कि दिनांक 22.09.22 को अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एम पी 49 एमक्यू 4962 से नरसिंहपुर से करेली की ओर जा रहा था तभी तीन लोगों ने आकर मोटरसाइकिल सामने लाकर रास्ता रोक लिया और मारपीट कर जेब में रखे रूपये तथा मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 750/2022 धारा 392, 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

तकनीकी माध्यम एवं मुखबिर के माध्यम से अज्ञात आरोपियों तक पहुची पुलिस की विशेष टीम..

प्रार्थी मनोहर पिता पूरन लाल चौधरी निवासी ग्राम बंदेश्वर थाना करेली जिला नरसिंहपुर एवं उसके अन्य साथी के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट घटित करनें वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु तकनीकी माध्यमों की सहायता ली एवं एवं स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि संदीप मौर्या उम्र 18 वर्ष निवासी झिरी कला, सूरज वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी झिरी कला, दीपक लोरिया उम्र 19 वर्ष निवासी अंडिया, मनोहर नोरिया उम्र 18 वर्ष निवासी झिरी कला ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना के आधार पर उक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करते हुए सभी 04 आरोपियों एवं 02 किशोर अपचारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी। 

लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूर्व भी चोरी की घटनाओं को दिया गया है अंजाम..

लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपियों/ अपचारियों से उनके द्वारा लूटी गयी मोटरसाईकिल क्रमांक एचएफ डीलक्स क्रमांक एम पी 49 एमक्यू 4962 के साथ-साथ थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 755/22 में चोरी हुई मोटरसाइकिल एवं थाना सुआतला के अपराध क्रमांक 441/22 धारा 379 में चोरी गए 02 मोबाइल हैंडसेट भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों/ अपचारियों की गिरफ्तारी उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका..

लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों/ अपचारियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली अमित विलास दाणी, उप निरीक्षक अंकित रावत, सहायक उप निरीक्षक अनिल तिवारी,  प्रधान आरक्षक करन पटेल थाना कोतवाली एवं थाना प्रभारी स्टेशन गंज निरीक्षक गौरव चाटे, उप निरीक्षक नीलेश बडकुर, आरक्षक प्रमोद पाल, पंकज राजपूत, जितेंद्र, प्रहलाद, अभिषेक, कुमुद पाठक, जितेंद्र पाराशर की सराहनीय भूमिका रही है।

#narsinghpurpolice #narsinghpurcrime #kotwalipolice #crimenews
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ