Raigarh crime News: कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के अपराध में भेजा रिमांड, आरोपी गया जेल..

Raigarh crime news, raigarh thana news, chattishgarh news, chattishgarh crime news,

वाहन लायसेंस के नाम पर ₹5,000-₹5,000 लेकर बोगस पेपर देने वाला आरोपी गिरफ्तार....

#कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के अपराध में भेजा रिमांड, आरोपी गया जेल.
#Chhattisgarh #Police #छत्तीसगढ़ #पुलिस #Raigarh #District #DPR #Chhattisgarh #Thana #City #Kotwali #Raigarh

रायगढ़। कल दिनांक 02.10.2022 को थाना कोतवाली में ग्राम कलमी, कोतरारोड़ में रहने वाला रूपेश डनसेना पिता अमृत लाल डनसेना उम्र 23 साल धोखाधड़ी का आवेदन देकर कोतरारोड़ में रहने वाले मितेश देवांगन (गोलू) के विरूद्ध लायसेंस के नाम पर इसके और इसके साथियों से 5,000-5,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी करने का रिपोर्ट दर्ज कराया था। थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में आज दिनांक 03.10.2022 को मामले के आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर कोतरारोड़ क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पश्चात जेल दाखिल किया गया है।

धोखाधड़ी के संबंध में रिपोर्टकर्ता रूपेश डनसेना बताया कि कोतरारोड़ मेन रोड स्थित कल्लु पान ठेला वाले कल्लु देवांगन के बेटे मितेथ उर्फ गोलू इसे बताया कि आरटीओ एजेंट है ड्रायविंग लायसेंस या आरटीओ से संबंधित कोई भी कार्य करा सकता है। तब मार्च 2022 में उसे अपना ड्रायविंग लायसेंस बनवाने का बात किया, गोलू लायसेंस बनवाने के लिए एडवांस 5,000 रू मांगा। रूपेश अपने लायसेंस के लिए 5,000 रूपये एडवांस दिया तथा उसके साथी कमलेश यादव, ओम प्रकाश पुरेना व एम.डी. साहब ने लायसेंस बनवाने  ₹5,000-₹5,000 उसी समय मितेश देवांगन उर्फ गोलू को दिये थे। काफी समय बीत जाने के बाद जब ड्रायविंग लायसेंस का कोई भी प्रोसेस मितेश देवांगन नहीं किया तो उससे पूछताछ किये, वह  गोल मोल जवाब देता रहा और एक दिन मितेश आरटीओ कार्यालय से लायसेंस संबंधित एक कागज लाकर दिया था जिसमें किसी भी आरटीओ अधिकारी का सील नहीं था शंका होने पर आरटीओ कार्यालय में पता किया परंतु कार्यालय में उस कागज को नकली बताया गया, तब ठगी का अहसास होने पर रिपोर्ट दर्ज कराये। आरोपी  मितेश देवांगन उर्फ गोलू पिता कल्लु देंवागन उर्फ बब्लू उम्र 27 साल निवासी कल्लु पान ठेला कोतरारोड़ रायगढ़ पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी ने लायसेंस बनाने के नाम पर लिये गये रूपयों को खर्च कर देना बताया जिससे पीड़ितों से लिये ड्क्युमेंट जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक नंद कुमार सारथी, विक्रम चौरसिया शामिल थे।
News source- raigarh police
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ