Bhopal news: फ्रीलांसर डॉट कॉम पर जॉब देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच ने दिल्ली से किया गिरफ्तार..

Mp news, bhopal crime news, bhopal freelance scam, bhopal latest news,

भोपाल पुलिस फ्रीलांसर डॉट कॉम पर जॉब देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच ने दिल्ली से किया गिरफ्तार आरोपी द्वारा फ्रीलांसर साईड पर फर्जी आईडी बनाकर जॉब देने के नाम पर करता है लोगो के साथ फ्रॉड।

  1. आरोपी द्वारा फ्रीलांसर डॉट कॉम साईड पर फर्जी जॉब ऑफर कर करता है लोगो से सम्पर्क 
  2. आरोपी द्वारा आवेदक को फ्रीलांसर में टाईपिंग की जॉब बताता है एवं उनसे कॉनटेक्ट नम्बर लेकर व्हॉटसएप पर करता है सम्पर्क। 
  3. फिर आवेदक को क्यू.आर कोड भेज कर रजिस्ट्रेशन फीस, माईलस्टोन चार्ज, मीडिएटर कमीशन चार्ज, खाता वेरीफिकेशन आदि के नाम पर लेता है पैसे है। 
  4. आवेदक को फ्रॉड का शक होने पर तथा पैसा वापस मांगने पर आरोपी प्रोजेक्ट कैंसिल करने के लिये प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस आदि के नाम पर फिर लेता है पैसे। 
  5. फिर आरोपी व्हॉटसएप नम्बर व फ्रीलांसर की आईडी बंद कर लेता है। 
  6. आरोपी द्वारा ट्रांजेक्शन की चेन तोड़ने के लिये दो - तीन खातो में पैसे करता है ट्रांसफर फिर एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल लेता है। 
  7. आरोपी द्वारा अभी तक विभिन्न लोगो से लगभग पांच लाख रूपये की धोखाधडी की गई है। 

भोपाल : - दिनांक 07 नवम्बर 2022 वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त ( DCP ) अपराध - श्रीमान अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा फरियादी को फ्रीलांसर डॉट कॉम पर फर्जी जॉब देने के नाम पर फरियादी के साथ 54722/ - रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को सायबर क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार। 

घटनाक्रम : आवेदक अनुज पटेल निवासी भोपाल द्वारा फ्रीलांसर डॉट कॉम पर जॉब के लिये लॉगिन किया तो तुरंग जॉब ऑफर करने का रिप्लाय आया, जिसने टाईपिंग की जॉब करने का बताया, फरियादी जॉब करने के लिये तैयार हो गया, फिर आरोपी द्वारा आवेदक से उसका व्हॉटसएप नम्बर लेकर तथा उस पर क्यू.आर. कोड भेजकर रजिस्ट्रेशन फीस, माईलस्टोन चार्ज, मीडिएटर कमीशन चार्ज, खाता वेरीफिकेशन आदि के नाम पर पैसा लेने लगा, आवेदक को शक होने पर उसने जॉब करने से मना कर दिया, जिसके लिये आरोपी द्वारा आवेदक से
रिफंड चार्ज, प्रोजेक्ट कैंसिलेशन फीस, जीएसटी फीस आदि के नाम पर पृथक पृथक रूप से कुल 54722/- रूपये की ठगी की गई तथा बाद में अपना व्हॉटसएप नम्बर व फ्रीलांसर साईड को बंद कर दी। शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 132/2022 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 
तरीका बारदात : - आरोपी ने फ्रीलांसर डॉट कॉम साईड पर अपनी फर्जी आईडी बनाई तथा आवेदक को टाईपिंग की जॉब ऑफर की, आवेदक जॉब करने के लिये तैयार हो गया तो उससे उसका व्हॉटसएप नम्बर लिया तथा अपने व्हॉटसएप नम्बर को +44 नम्बर से चेंज कर, उससे चेटिंग करने लगा एवं रजिस्ट्रेशन फीस, माईलस्टोन चार्ज, मीडिएटर कमीशन चार्ज, खाता वेरीफिकेशन आदि के नाम पर पैसा अपने पिता के बैंक खाते मैं पैसा ट्रांसफर करवा लिये। आवेदक को शक हुआ तो उसने जॉब कैंसिल करने व पैसे वापस रिफंड करने को कहा, जिस पर आरोपी द्वारा आवेदक से प्रोजेक्ट कैंसिलेशन चार्ज, रिफंड चार्ज, जीएसटी चार्ज आदि के नाम पर कुल 54722/ - रूपये ठग लिये। बाद में आरोपी ने अपना व्हॉटसएप नम्बर व फ्रीलांसर आईडी बंद कर दी। अपने पिता के खाते में आये पैसो को दो अन्य खाते में ट्रांसफर कर एटीएम के माध्यम से केस विड्रॉल कर लिये। 
पुलिस कार्यवाही : - सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से अपराधकर्ता आरोपी 01 नफर को कराला दिल्ली से गिरफ्तार कर एक मोबाईल फोन, एक सिम कार्ड, एक बैंक पासबुक, दो बैंक एटीएम कार्ड, व आरोपी का आधार कार्ड को जप्त किया गया हैं। 
पुलिस टीम : - उनि देवेन्द्र साहू, सउनि चिन्ना राव, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा, आर. 3521 अजीत राव लहरी एवं आर. 1511 महेन्द्र श्रीवास्तव 

Mp news, bhopal crime news, bhopal freelance scam, bhopal latest news,

News source- bhopal police

#freelancescam 
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ