मध्य प्रदेश के दमोह में सामने आया जबरन धर्म परिवर्तन का मामला, 8 पर केस दर्ज..

Forced conversion case came to light in Madhya Pradesh's Damoh, case registered against 8

Damoh news। एमपी के दमोह जिले में एक संस्था द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन का केश सामने आया है. जानकारी है कि यहां पर धर्मांतरण के बाद जो बच्चियां इस संस्था के अधिकारियों के साथ चर्च जाया करती थीं उनके साथ छेड़छेड़ा भी की गई है. मामले में जांच के बाद 8 लोगों पर प्रकरण भी दर्ज किया गया है.

यीशु नामक एक स्थानीय संस्था पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप..

इस मामले में CSP अभिषेक तिवारी ने कहा, "मामले में दमोह में यीशु नामक एक स्थानीय संस्था है जो लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बना रही थी. हमने 8 लोगों के ऊपर प्रकरण दर्ज किया है."

जांच के बाद कार्रवाई की गई..

CSP अभिषेक तिवारी ने बताया कि "दोनों पक्षों को सुना गया जिसमें शिकायतकर्ता पक्ष सही साबित हुआ. जांच में यह भी पाया गया कि धर्मांतरण के बाद जो बच्चियां इन संस्था के अधिकारियों के साथ चर्च जाया करती थी उनके साथ छेड़छाड़ भी की गई है. मामले में आगे की गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई जारी है."
#damoh #dharmparivartan
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ