नर्मदापुरम जिले की सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी सुश्री आध्या तिवारी को विक्रम अवार्ड, अर्जुन ठाकुर का एकलव्य अवार्ड के लिए हुआ चयन..

Narmadapuram district's soft tennis player Sushri Aadhya Tiwari has been selected for the Vikram Award, Arjun Thakur for the Eklavya Award.

नर्मदापुरम जिले की सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी सुश्री आध्या तिवारी को मिलेगा विक्रम अवार्ड
_________________________________
अर्जुन ठाकुर का एकलव्य अवार्ड के लिए हुआ चयन
_________________________________
कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने दी बधाई
_________________________________

प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ खेल पुरुस्कार विक्रम अवार्ड के लिए नर्मदापुरम जिले की प्रतिभाशाली सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी सुश्री आध्या तिवारी चयन हुआ हैं। जिले के ही शूटिंग के खिलाड़ी अर्जुन ठाकुर का भी एकलव्य अवार्ड के लिए चयन किया गया है।

Narmadapuram district's soft tennis player Sushri Aadhya Tiwari has been selected for the Vikram Award, Arjun Thakur for the Eklavya Award.

नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दोनों प्रतिभाओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की है। उन्होंने शुभकामना संदेश देते हुए कहा है कि विक्रम अवार्ड के चयनित हो दोनों खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तर पर जिले का मान बढ़ाया हैं। इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन कर नर्मदापुरम जिले सहित प्रदेश एवं देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करें।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने बताया कि विगत 5 वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों खिलाड़ियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि  सुश्री आध्या तिवारी ने वर्ल्ड टूर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप पटाया, थाईलैंड 2022 में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किए हैं। इसी प्रकार उन्होंने राष्ट्रीय खेलो इंडिया गेम्स में भी एक गोल्ड और एक सिल्वर पदक हासिल किया है।
शूटिंग के खिलाड़ी अर्जुन ठाकुर का आईएसएसएफ लूनाटो, जर्मनी में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप, सुही एवं राष्ट्रीय गेम्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए चयन किया गया हैं। उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से दोनों खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ