मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना का लाभ मिलने से रामनारायण कुशवाह की राह हुई आसान..

Ramnarayan Kushwaha's path became easier after getting the benefit of Chief Minister's Rural Path Vendor Scheme


| सफलता की कहानी |

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना का लाभ मिलने से रामनारायण कुशवाह की राह हुई आसान..

--------------------------------------------------------------------

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना का लाभ मिलने से ग्राम पलकटोरी निवासी श्री रामनारायण कुशवाह अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी कर अच्छी आमदनी की ओर अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना उनके लिए बरदान साबित हुई है। कोरोना काल के कठिन समय से उबरने के पश्चात वह योजना का लाभ लेकर एक सब्जी दुकान संचालित कर रहे हैं,जिससे उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। उन्होंने इस योजना को काफी कारगर बतलाने के साथ ही शासन, प्रशासन के प्रति धन्यवाद दिया है। 48 वर्षीय श्री रामनारायण पहले छोटे स्तर पर घर घर जाकर सब्जी बेचा करते थे। जिससे उन्हें महीने भर में मात्र 2500 से 3000 रूपये की आय होती थी। श्री रामनारायण कुशवाह ने बताया कि मेरे गाँव पल्काटोरी में आजीविका मिशन के समूह चल रहे हैं एवं इनकी पत्नी श्रीमती राधा बाई भी समूह से जुडी हैं। ग्राम प्रभारी श्री मनोज व्यास के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के बारे में जानकारी दी एवं जिसके बाद मेरे द्वारा योजना में ऋण हेतु आवेदन किया। जिसके तहत मुझे  10 हजार रूपये का ऋण मिला जो उनके लिए बरदान साबित हुआ। ऋण मिलने के उपरांत उन्होंने स्थानीय मंडी में सब्जी की दुकान लगाने लगे और ईमानदारी के साथ अपने व्यापार को बढ़ाने में जुट गए। उन्होंने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के उपरांत उनकी दुकान में विक्री बढ़ी और अब उन्हें 12 से 15 हजार रूपये आमदनी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि कोरोना के समय काम बंद होने के कारण उन्हें परिवार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कोरोना के समय जमा पूंजी चली गई थी। श्री रामनारायण कुशवाह ने बताया कि उनके पास पांच बीघा जमीन भी है जिसमें खेती कर उत्पादित उपज का घर में उपयोग किया जाता है। उनकी पत्नी ग्राम पलकटोरी के श्री गुरुजी स्व सहायता समूह से भी जुड़ी हुई हैं। जहां वह सब्जी उत्पादन एवं पशुपालन का कार्य भी करती हैं जिससे परिवार को महीने भर में 3 हजार रूपये तक की अतिरिक्त आमदनी होती है। भविष्य के सपने के बारे में उन्होंने बताया कि वह अपनी दुकान के व्यापार को आगे बढ़ाने के साथ-साथ समूह सदस्यों के साथ मशाला निर्माण की इकाई प्रारंभ करना चाहते हैं जिससे कि वह अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकें । शासन द्वारा गरीबो हेतु चलाई जा रही इतनी अच्छी योजना के लिए शासन प्रशासन बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ