दमोहनाका से मदनमहल तक बनाये जा रहे फ्लाई ओव्हर के नीचे की सड़क के चौड़ीकरण में बाधक बने निर्माणों को हटाने जिला प्रशासन द्वारा पुलिस और नगर निगम के सहयोग से आज बुधवार की सुबह से प्रारंभ की गई कार्यवाही देर शाम तक जारी रही। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार की जा रही कार्यवाही में चेरीताल स्थित हरदौल बाबा मंदिर और आगा चौक स्थित मजार के हिस्से को विस्थापित किया गया। इन धार्मिक स्थलों को विस्थापन के पहले प्रशासन द्वारा सभी पक्षों से चर्चा कर ली गई थी। अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की जा रही इस कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। सड़क की चौड़ीकरण में बाधक धार्मिक स्थलों को हटाने के पहले धार्मिक मान्यताओं, परंपराओं और रीति-रिवाज का पालन किया गया। हरदौल मंदिर से निकाली गई प्रतिमा को मंदिर के ही पीछे खुले स्थान में शिफ्ट किया गया है। यहां सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार आगा चौक स्थित मजार की सुरक्षा के लिए भी प्रशासन द्वारा बाउंड्रीबाल बनाई जा रही है। अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक प्राचीन हरदौल बाबा मंदिर और आगा चौक स्थित मजार के हिस्से को हटाने के बाद शाम को रानीताल चौराहा के समीप बारादरी स्थित मजार को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। उन्होंने बताया कि पूरी कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है तथा दोनों समुदायों के नागरिकों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। अपर कलेक्टर के मुताबिक फ्लाई ओव्हर के नीचे की सड़क के चौड़ीकरण के निर्माण में बाधक बने अन्य सभी निर्माणों को भी हटाया जायेगा। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि दमोहनाका, मदनमहल फ्लाई ओव्हर के नीचे की सड़क बीच सेंटर से दोनों ओर 15-15 मीटर चौड़ी बनाई जा रही है। इस सीमा के भीतर के बाधक बने सभी अवरोधों को हटाया जायेगा। #suradailynews
0 टिप्पणियाँ