JNU की दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारे , ABVP ने लेफ्ट पर लगाया आरोप..

Anti-Brahmin slogans on JNU walls, ABVP accuses Left

JNU कैंपस में एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है. विवाद का कारण है स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के सेकंड और थर्ड फ्लोर पर दीवारों पर लिखी जाति सूचक बातें हैं. जेएनयू परिसर की कई इमारतों की दीवारों पर लाल रंग से ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो; ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा; शाखा लौट जाओ… जैसी धमकियां लिखी गई हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं हैं.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर की दीवारों पर विवादित स्लोगन दिखे जाने पर बवाल मच गया है। JNU परिसर (JNU campus) की कई इमारतों की दीवारों पर 1 दिसंबर को ब्राह्मण और बनिया समुदाय (Brahmin and Baniya communities) के खिलाफ आपत्तिनजक नारे लिखे देखे गए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है।

जेएनयू कैंपस की इमारतों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे..

इस बीच, प्रशासन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड ग्रीवेंस कमेटी को मामले की जांच कर जल्द से जल्द वाइस चांसलर संतश्री डी पंडित (Vice Chancellor Santishree D Pandit) को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

JNU की दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारे , ABVP ने लेफ्ट पर लगाया आरोप..

साथ ही, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी टीचर्स फोरम ने कहा कि “यह घटना सूक्ष्म हिंसा का काम है और शिक्षकों की राजनीतिक स्वतंत्रता पर भी हमला है। घटना यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को भी दर्शाती है जो दिन पर दिन और बिगड़ती जा रही है। हम आपको बता दें कि JNUTF ने कई मौकों पर मुखर तरीके से सुरक्षा चिंताओं का मुद्दा उठाया है, लेकिन इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया।”

#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ