Bhopal news: भोपाल वाले फिर दो दिन तक तरसेंगे पानी को, यहां देखिए 70 कॉलोनियों की लिस्ट..

MP News: People of Bhopal will again yearn for water for two days, see here the list of 70 colonies

Mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से दो दिनों के लिए जल संकट आने वाला है. इस संकट के चलते शहर के 70 से अधिक इलाके बिना जल के प्रभावित रहेंगे. अधिकारियों के ज़रिये पानी के सप्लाय में रुकावट को लेकर बताया जा रहा है कि ये मनुआभान टेकरी की लाइनों में सुधार के काम के चलते किया जा रहा है. आज सुबह छह बजे से टोटल शटडाउन की स्थिति रहेगी. कई घनी आबादी वाले क्षेत्र इससे प्रभावित रहने वाले हैं. प्रशासन का कहना है कि निगम प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाएगा. यहां चेक करें किन क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं होगा.

यहां नहीं होगा पानी का सप्लाय..

रिओम बस्ती, अब्बास नगर, गौंडीपुरा, बंजारा बस्ती, ग्वाल बाबा बस्ती, नयापुरा, बड़वई, पलासी, राजनगर, कमलेश नगर, भारतीय स्टेट, रतन कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कालोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी, राधाकृष्ण कॉलोनी, शिवानी होम्स, लाम्बाखेड़ा, शारदा नगर, शांतिनगर, पंचवटी फेस-3, शिवनगर, जनता नगर में असर होगा.
पारस नगर, मुरली नगर, कपिला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिवनगर फेस-1, 2 और 3, नीलकंठ कॉलोनी, सईद कॉलोनी, पन्ना नगर, जैन कॉलोनी, एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड, आवास विकास कॉलोनी, अमन कॉलोनी, एहसान नगर, संजय नगर, एमआईजी, विवेकानंद, हाउसिंग पार्क, ब्ल्यू मून कॉलोनी प्रभावित रहेंगे.
प्रेम नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना फिजा, नवजीवन कॉलोनी, छोला मंदिर, उड़िया बस्ती, गरीब नगर, रासलाखेड़ी, कल्याण नगर, प्रीतनगर, भानपुर, अटल नेहरू नगर, मालीखेड़ी, रिंग गार्डन, बिहारी कालोनी, चांदबाड़ी, शंकर नगर, नवाब कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी में भी पानी सप्लाई नहीं होगा.

#bhopal #watersupply #colonylist
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ