Corona Virus Latest Updates 2022: संसद में मास्क और शादी में बिना मास्क के पहुंचें PM Narendra Modi..

Corona Virus Latest Updates 2022: संसद में मास्क और शादी में बिना मास्क के पहुंचें PM Narendra Modi..

चीन (China) सहित दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोविड (COVID) मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ तमाम सांसद 22 दिसम्बर को मास्क लगाकर राज्यसभा पहुंचें थे। वहीं, 21 दिसम्बर की रात पीएम मोदी बिना मास्क के भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) के भतीजे विवेक की शादी में शामिल हुए थे। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के कई नेताओं ने पीएम (PM) पर चुटकी ली है।

संसद में मास्क और शादी में बिना मास्क के पहुंचें पीएम..

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में संसद में बैठे पीएम नरेंद्र मोदी मास्क (PM Modi in Mask) में नजर आ रहे हैं, दूसरी तस्वीर में प्रधानमंत्री एक शादी समारोह में बिना मास्क (PM Modi Without Mask) लगाये शामिल हुए हैं। इन वायरल तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह – तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने वायरल तस्वीरों (Viral Photos) को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर लिखा- इसमें बुरा मानने की क्या बात है? कई बार एक्टर को भी एक दिन में दो रोल करना पड़ता है। फिर ये तो हमारे प्राइम मिनिस्टर हैं। संसद में “मास्क”, शादी में बिना “मास्क”।

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष..

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कमेंट किया कि आज ही के दिन सदन में मास्क, सदन के बाहर नो मास्क, Hypocrisy की भी सीमा होती है। क्या कोरोना ‘शादी-ब्याह’ में नहीं आता? मास्क सिर्फ सदन में ही पहना जाएगा। राजस्थान कांग्रेस सेवादल के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- कल दिल्ली में हुए एक शादी समारोह में पूरी मोदी केबिनेट बिना मास्क लगाए थी। आज राज्यसभा में मास्क लगाकर नौटंकी कर रहे थे।
कांग्रेस नेता हेम सिंह शेखावत ने लिखा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात अपने कई मंत्रियों के साथ दिल्ली में एक शादी में शिरकत की, जहां भीड़ में भी ये सभी बिना मास्क के नजर आए और आज हमने संसद में इनका ड्रामा देखा। बिल्कुल साफ है कि कोरोना का यह सब ड्रामा राहुल गांधी जी की पदयात्रा को रोकने के लिए किया जा रहा है।”

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष..

लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स..

पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा, “मनोरम दृश्य। कल रात PM मोदी एक शादी समारोह में पहुंचे। अच्छा हुआ कल रात तक देश में कोरोना नहीं आया था, वरना मास्क लगाना पड़ता।” पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने कमेंट किया कि शादी में खुल्ले लेकिन संसद में मास्क लगाए बैठे हैं। बंद करो हाकिम,अब ये नौटंकी।
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ