Crime news: राजिस्थान के कार्तिक भील गरीबो के सामाजिक कार्यकरता की हत्या से लेकर खंडवा मेडिकल कॉलेज में नशेड़ी रईसजादों का बवाल, कटनी में नशे में मदमस्त वर्दीधारी ने मचाया तांडव, मुरैना में बदमाशों ने लूटी 15 किलो चांदी..
Rajisthan | देश के प्रत्येक राज्य में गुंण्डो पर कोई लगाम नही लगा पा रही है प्रदेश सरकारे,राज़स्थान और मध्यप्रदेश के ज़िलो में गुंडे दिन दहाड़े अपनी मनमर्जी से जो वो करना चाहते है वो कर रहे है देश की पब्लिक की आवाज नही सुनी जा रही है, यदि गरीबो के हक़ में कोई आवाज उठाता भी है तो ये लोग उसकी हत्या भी खुलेआम कर देते है ऐसा ही वाक्या राजिस्थान में गरीबो की आवाज उठाने वाले गरीब सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक भील की बीच सडक पर पिटाई के कारण होस्पिटल में दम तोड़ दिया, और अभी तक गुंडे खुले घूम रहे है उन पर कोई action भी नही लिया गया है वही कार्तिक भील के समर्थन में सिरोही जिला मुख्यालय पर रात्रिकालीन धरना, गरीब जनता दे रही है दुख की बात यह के देश के बड़े मीडिया की coverage यह है के मोदी जी ने अंगडाई क्यो ली, राहुल गांधी की य़ात्रा से देश के लोगो के वजन में कमी क्या लोगो की पत्रकारिता इतनी गिर गयी या फिर गरीबो की आवाज उठाने में शर्म आती है, में देश की पब्लिक से यही कहना चाहता हुं आज नहीं लड़े तो आने वाली पीढ़ी को गुलामी ही करनी है। अभी वक्त है एक होकर लड़ाई लड़े।
कार्तिक भील के समर्थन में सिरोही जिला मुख्यालय पर रात्रिकालीन धरना..
मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर चलने के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से क्राइम की खबरें आती रहती है। इसी कड़ी में जहां खंडवा मेडिकल कॉलेज में नशेड़ी रईसजादों ने बवाल काटा है, वहीं कटनी में नशे में धुत वर्दीधारी ने जमकर ताडंव मचाया। मुरैना जिले में बदमाशों ने कार सवार व्यापारी से चांदी की लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
खंडवा। शहर के मेडिकल कॉलेज में देर रात जमकर बवाल हुआ है। एक कार में सवार पांच नशेड़ी रईसजादे सिक्योरिटी तोड़कर कॉलेज के कैंपस में घुस गए। डीन का आरोप है कार में आए नशेड़ियों ने गर्ल्स हॉस्टल के सामने कार घुमाई और छात्राओं से छेड़छाड़ की है। इतना ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड को कुचलने की कोशिश भी की। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की हिरासत में लिया है। कटनी। शहर में नशे में धुत वर्धीदारी ने जमकर तांडव मचाया है। पुलिस की वर्दी को दागदार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में नशे में धुत एक वर्दीधारी तीन लोगों को तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी। इस टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों का इलाज कटनी के जिला अस्पताल में किया जा रहा है। कार सवार युवक पुलिस की वर्दी में एवं नशे में नजर आ रहा था। घटना रंगनाथ थाना अंतर्गत भट्टा मोहल्ला की है। मुरैना। जिले बानमोर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यापारी पर हमला कर 15 किलो चांदी लूट ली। बानमोर के फूलगंज इलाके से होकर अपने घर जा रहे सराफा व्यापारी को शुक्रवार की शाम को बाइक सवार बदमाशों ने लूट ली। बदमाशों ने व्यापारी के सिर पर कट्टे के बट से प्रहार किया, इसके बाद चांदी से भरा थैला लेकर भाग निकले। व्यापारी शाम के समय अपनी सराफा दुकान को बंद कर सामान को अपने घर ले जा रहा था। इसी बीच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। बदमाश व्यापारी से लगभग 15 किलो चांदी लूट कर ले भागे।
0 टिप्पणियाँ