महाकौशल सुगर मिल प्रबंधक को पीडीसी चेक वाले गन्ना किसानों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश..

Instructions to immediately provide information of sugarcane farmers with PDC check to Mahakaushal Sugar Mill Manager

महाकौशल सुगर मिल प्रबंधक को पीडीसी चेक वाले गन्ना किसानों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश
=============

अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य ने पीडीसी चेक वाले गन्ना किसानों के पूर्ण पते और कृषकवार मोबाइल नम्बर की जानकारी तत्काल कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रबंधक महाकौशल सुगर मिल बचई को दिये हैं, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
उल्लेखनीय है कि पिराई सत्र 2021- 22 के गन्ना कृषकों के भुगतान की जानकारी महाकौशल सुगर मिल प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत की गई थी, जिसमें उन्होंने दिसम्बर 2022 के कृषकों को ब्याज सहित पीडीसी चेक देने की जानकारी दी थी। प्रबंधक से पीडीसी चेक दिये गये किसानों की सम्पूर्ण जानकारी, चेक संख्या, राशि एवं किसानों के मोबाइल नम्बर मांगे गये थे, परंतु प्रबंधक द्वारा दी गई लिस्ट में किसानों के मोबाइल नम्बर नहीं दिये गये थे। इस संदर्भ में प्रबंधक को किसानों के मोबाइल नम्बर तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे, परंतु प्रबंधक द्वारा अब तक किसानों के मोबाइल नम्बर कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। इस कारण से प्रबंधक महाकौशल सुगर मिल को उक्त निर्देश दिये गये हैं।

News source- narsinghpur collector
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ