Kareli news: नगर गौरव दिवस पर करेली में रहा उत्सव का महौल..

Kareli news: Festive atmosphere in Kareli on City Pride Day..

नगर गौरव दिवस पर करेली में रहा उत्सव का महौल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति..
===========

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार करेली में नगर गौरव दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये गये। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक दिसम्बर 1933 को करेली आगमन के उपलक्ष्य में इस दिन करेली में मनाये गये नगर गौरव दिवस पर उत्सव का महौल रहा। पुरानी गल्ला मंडी में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री जालम सिंह पटैल, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार व उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता नेमा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार श्री संजीव शर्मा शामिल हुये।

इतिहास की झलक पत्रक का विमोचन..

मुख्य समारोह में अतिथियों ने "इतिहास की झलक" पत्रक का विमोचन किया, इसके संकलनकर्ता श्री संतोष तिहैया, श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्री आशीष अग्रवाल एवं श्री प्रवीण कौरव हैं। विधायक श्री पटैल ने स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 के स्वच्छता सांग का विमोचन भी किया।

विशिष्टजनों को दिया गया नगर गौरव सम्मान..

इस मौके पर अतिथियों ने नगर के विशिष्टजनों को नगर गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया। नगर के डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, पत्रकार, लोकतंत्र सेनानी, समाज सेवी समेत कला, आयुर्वेद, साहित्य एवं उद्योग क्षेत्र के विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति..

मुख्य समारोह में करेली के खंजाची रामकली बाई स्कूल, प्रेमादेवी स्कूल, कारमेल स्कूल, सीएम राइज स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डॉ. केएल पपनेजा स्कूल, बीएसएल पब्लिक स्कूल, एनजेएम इंग्लिश स्कूल के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनोहारी प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों से भरपूर सराहना मिली।
कार्यक्रम की रूपरेखा श्री रजत चौहान एवं श्री संदीप ममार ने बताई। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष अग्रवाल एवं श्री सिद्धांत जैन ने और आभार प्रदर्शन नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता नेमा ने किया।

चतुर्भुज सड़क नगर गौरव चौक के लिए भूमिपूजन..

इसके पूर्व नगर गौरव दिवस पर पुरानी गल्ला मंडी में विधायक श्री जालम‍ सिंह पटैल और अन्य अतिथियों ने 39 लाख रुपये लागत की चतुर्भुज सड़क नगर गौरव चौक के लिए भूमिपूजन किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार व उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता नेमा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, नगर पालिका की लोक निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री अनिल दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती स्नेहा मिश्रा, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ