Bharat jodo yatra 2022: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर मोदी सरकार के दिशा-निर्देश..

Modi government's guidelines regarding Kovid protocol in Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Yatra'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में कोविड नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने कोविड नियमों का पालन ना करने की स्थिति में यात्रा को निलंबित करने की सलाह दी है.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ये चिट्ठी लिखी है.
पत्र में लिखा है, ''राजस्थान के सांसदों पी.पी. चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने एक पत्र के ज़रिए 'भारत जोड़ो यात्रा' से फैल रही कोविड महामारी को लेकर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कोविड से राजस्थान और देश को बचाने के संदर्भ में दो बातों का अनुरोध किया है.''
''राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' में कोविड दिशानिर्देशों का पालन हो, मास्क और सेनीटाइज़र का इस्तेमाल किया जाए और सिर्फ़ वैक्सीन लगा चुके लोग ही इस यात्रा में हिस्सा लें. यात्रा में जुड़ने से पहले और उसके बाद लोगों को आइसोलेट किया जाए.''
''अगर उपरोक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है, तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति का ध्यान रखते हुए और देश को बचाने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' को देशहित में स्थगित करने का अनुरोध है.''

Modi government's guidelines regarding Kovid protocol in Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Yatra'

लेकिन, कांग्रेस ने इस सलाह को राजनीति से प्रेरित बताया है और बीजेपी से सवाल पूछा है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि क्या पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव में कोविड दिशानिर्देशों का पालन किया था? मुझे लगता है कि मनसुख मांडविया को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं है लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इससे जुड़ रहे हैं. मांडविया को लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भेजा गया है.''

Modi government's guidelines regarding Kovid protocol in Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Yatra'

#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ