Mp News: क्रेडिट कार्ड के केषबैक पाइण्ट रीडिम करने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार...

क्रेडिट कार्ड के केशबैक पाइण्ट रीडिम करने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के 03 आरोपीगणो को सायबर क्राइम जिला भोपाल द्वारा किया गया गिरफ्तार...   > आरोपी क्रेडिट कार्ड के केशबैक पाइण्ट रीडिम करने के लिये मेसेज भेजते थे।   > मेसेज में दी गई लिंक पर क्लिक करने पर बैंक जैसा पेज ओपन हेतु है।→ लिंक पर क्लिक करने पर ओपन हुये पेज में जानकारी भरने पर धोखाधडी करते थे।   भोपाल: - 28 दिसम्बर 2022- वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा क्रेडिट कार्ड के केशबैंक पाइण्ट रीडिम करने के नाम पर फरियादी के साथ 1,35,000 / रूपये की धोखाधडी करने वाले 03 आरोपीगणों को जयपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार|

क्रेडिट कार्ड के केशबैक पाइण्ट रीडिम करने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के 03 आरोपीगणो को सायबर क्राइम जिला भोपाल द्वारा किया गया गिरफ्तार...

  • आरोपी क्रेडिट कार्ड के केशबैक पाइण्ट रीडिम करने के लिये मेसेज भेजते थे। 
  • मेसेज में दी गई लिंक पर क्लिक करने पर बैंक जैसा पेज ओपन हेतु है।→ लिंक पर क्लिक करने पर ओपन हुये पेज में जानकारी भरने पर धोखाधडी करते थे। 

भोपाल: - 28 दिसम्बर 2022- वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा क्रेडिट कार्ड के केशबैंक पाइण्ट रीडिम करने के नाम पर फरियादी के साथ 1,35,000 / रूपये की धोखाधडी करने वाले 03 आरोपीगणों को जयपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार| 

घटनाक्रम: - दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को फरियादी राकेश कुमार (परिवर्तित नाम) निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि दिनांक 27.10.2022 को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के केशबैंक पाइण्ट रीडिम करने का मेसेज आया, केशबैंक पाइण्ट रीडिम करने के लिये मेसेज में लिंक दी गई थी। लिंक पर क्लिक करने पर एक पेज खुला जिस पर बैंक का मोनो लगा हुआ था तो फरियादी के द्वारा उस पेज में क्रेडिट कार्ड नंबर एवं सीवीवी नंबर एण्टर करने पर फरियादी के क्रेडिट कार्ड 95000 + 40000 कुल 1,35,000 / - रूपये धोखाधडीपूर्वक कट गये। शिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं धोखाधडी में उपयोग किये गये मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 151 / 2022 धारा 419,420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

तरीका बारदात : - आरोपीगण लोगो को क्रेडिट कार्ड के केशबैक पाइण्ट रीडिम करने लिये मेसेज भेजते है। मेसेज में क्रेडिट कार्ड पाइण्ट रीडिम करने के लिंक भेजते है लिंक पर क्लिक करने पर एक पेज ओपन होता है जिसमें बैंक को मोनो प्रदर्शित होता है। पेज में क्रेडिट का नंबर एवं सीवीवी भरने पर आरोपीगणों क्रेडिट कार्ड से पैसा अपने खाते में ट्रॉसफर कर लेते है। लिंक को आरोपीगणों के द्वारा एक्सेस किया जाता है। 
पुलिस कार्यवाही: - सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर फरियादी को क्रेडिट के केशबैंक पाइण्ट रीडिम करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की 03 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त 09 मोबाइल एवं 01 लेपटॉप को जप्त किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। 
पुलिस टीम : - उनि पारस सोनी , आर . 7008 तेजराम सेन , आर . 2175 यतिन चौरे , आर . 2411 धीरेन्द्र यादव , आर . 3250 लवकुश सिंह.
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ