MP में 5 हजार सरकारी स्कूलों की मरम्मत के लिए राशि जारी, दिसंबर तक काम पूरा करने की शर्त अन्यथा राशि हो जाएगी लैप्स..

Funds released for the repair of 5 thousand government schools in MP, the condition of completing the work by December, otherwise the amount will lapse

अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रदेशभर के 5 हजार सरकारी स्कूलों की मरम्मत के लिए राशि जारी हुई है। हर स्कूल को रिपेयरिंग के लिए 3-3 लाख रुपए दिए जाएंगे। राशि के साथ शर्त भी है कि ये राशि दिसंबर तक यूज करनी होगी वरना ये लैप्स हो जाएगी।
पहली बार शाला प्रबंधन विकास समिति को यह कार्य दिया गया है। दिसंबर में ही काम पूरा नहीं हुआ तो भुगतान का भार शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष यानी प्राचार्य पर होगा। गुणवत्ता की जांच के बाद ही भुगतान होगा। सामान्य मरम्मत के लिए 335 रुपए प्रतिवर्ग मीटर के मान से राशि जारी होगी।

Funds released for the repair of 5 thousand government schools in MP, the condition of completing the work by December, otherwise the amount will lapse

जिन स्कूलों में ज्यादा काम है, उनको अगले बजट में राशि जारी की जाएगी। सभी स्कूल के रिपेयरिंग के लिए करीब एक अरब 50 करोड़ मरम्मत पर खर्च होंगे। 15 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करना है लेकिन कई जगहों 1 दिसंबर तक काम शुरू ही नहीं हुए है। इसे देखते हुए 30 दिसंबर तक की छूट दी गई है।
#mpschoolbuilding
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ