इंदौर में अगले जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में एयरपोर्ट पर भी विभिन्न विकास कार्य और एयरपोर्ट परिसर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। केन्द्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर इसके लिये 5 करोड़ रूपये मंजूर किये गये हैं। आज जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने सभी स्वीकृत कार्य निर्धारित समय के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से इंदौर एयरपोर्ट परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर एयरपोर्ट परिसर में विभिन्न विकास कार्य किये जाने के लिये मंत्री श्री सिलावट ने केंद्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आवश्यक राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया था। जिसके लिये केंद्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 5 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। केंद्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया कि उनके आग्रह पर इंदौर एयरपोर्ट पर विभिन्न कार्य प्रारंभ करवा दिये गये हैं और कार्य प्रगति पर हैं। सभी कार्य 31 दिसम्बर के पूर्व पूर्ण कर लिये जाएंगे। एयरपोर्ट परिसर में किये जा रहे कार्यों में एयरपोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र में समग्र साफ-सफाई, विद्युत रखरखाव कार्यों सहित टर्मिनल बिल्डिंग की दीवारों और संरचनाओं की पेंटिंग, नया निकास पहुंच द्वार, सड़क की मरम्मत तथा सड़क को जोड़ने के कार्य, नए निकास द्वार के पास कार पार्किंग स्टैंड का निर्माण तथा संबंधित कार्य, बागवानी कार्य और सजावटी पेड़ लगाने का कार्य, ग्रीन वर्टिकल पाइंट और सेल्फी पाइंट का कार्य शामिल हैं। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इसके लिये केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर के नागरिकों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। #Indore #PravasiBharatiyaDivas #suradailynews
0 टिप्पणियाँ