यात्री बसें नियत स्थानों पर ही रूकें, मनमर्जी से बसें खड़ी कर सवारी न बैठायी जाएं - सांसद श्री डीडी उइके ----------------------------------------------------- व्यावसायिक वाहनों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं ----------------------------------------------------- सदर बाजार में दुकानों एवं पार्किंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाए ----------------------------------------------------- लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के लिए ई-चालान व्यवस्था तैयार की जाए ----------------------------------------------------- शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पर सख्ती से रोक हो ------------------------------------------------ जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित ------------------------------------------- सांसद श्री डीडी उइके की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यात्री बसों के संचालकों को नियत स्थान पर ही बसें रोकने एवं मनमर्जी से बसें खड़ी कर सवारी न बैठाए जाने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए गए। दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के दृष्टिगत व्यावसायिक वाहनों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने हेतु जिला परिवहन अधिकारी से कहा गया। सदर बाजार में बेतरतीब लग रहीं सब्जी दुकानों एवं अव्यवस्थित पार्किंग को सुव्यवस्थित किए जाने के लिए प्रशासन एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कम उम्र के बच्चों द्वारा लापरवाहीपूर्वक दोपहिया वाहन चलाते देखे जाने को भी समिति ने गंभीरता से लिया। साथ ही कहा कि बच्चों की इस तरह की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उनके पालकों से संपर्क किया जाए। इसके अलावा बैतूल शहर में ई-चालान व्यवस्था प्रभावी करने के भी प्रयास किए जाएं। बैठक में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, अपर कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मोहन डेहरिया, जिला परिवहन अधिकार श्री अनुराग शुक्ला, पुलिस यातायात प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि बैतूल-खंडवा-आशापुर मार्ग पर पाट और मोहदा के बीच दुर्घटना की दृष्टि से खतरनाक लिहदा घाट के सुधार के लिए डेढ़ करोड़ रूपए की राशि मंजूर की गई है, जिसका संधारण संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत हीरादेही से नालघाट पर दुर्घटना की दृष्टि से खतरनाक मोड़ पर सुधार की उचित कार्रवाई न होने पर सांसद श्री डीडी उइके ने विभाग के महाप्रबंधक से कहा कि उनके संवाद से यह प्रतीत होता है कि कार्य संतोषजनक नहीं हुआ है। जिले में हो रही दुर्घटनाएं काफी दुखदायी हैं। दुर्घटना की दृष्टि से खतरनाक स्थानों पर आवश्यक सुधार कार्य मानवीय संवदेनाओं से जुड़ा विषय है। सडक़ निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को ऐसे कार्य प्राथमिकता से करवाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि विगत मीटिंग में निर्देश दिए जाने के बाद भी प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के महाप्रबंधक द्वारा उक्त स्थान पर संतोषजनक सुधार कार्य नहीं कराया गया। सांसद श्री उइके ने यातायात व्यवस्था को नागरिक कत्र्तव्यों से जुड़ा मुद्दा बताकर शहर की यातायात व्यवस्था के नियंत्रण पर सतत नियंत्रण रखने की भी अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि बड़े लोडिंग वाहन प्रतिबंधित अवधि मेें नगर में प्रवेश न करें, यह सुनिश्चित किया जाए। सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए शिक्षण संस्थाओं में शिविर आयोजित किए जाएं। महिलाओं एवं छात्राओं के लाइसेंस बनाने के लिए भी शिविरों का आयोजन किया जाए। व्यस्ततम यातायात वाली सडक़ों पर आवश्यक गति संकेतक लगाना भी एक महत्वपूर्ण कार्य है। सांसद श्री उइके ने शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण होने की प्रवृत्ति पर भी सख्ती से रोकथाम करने के निर्देश दिए। बैठक में हेलमेट लगाने की अनिवार्यता पर भी गंभीरता से चर्चा की गई एवं सभी दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने की अपेक्षा की गई। बैठक में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन योजनांतर्गत प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा गया। #suradailynews
0 टिप्पणियाँ