Shjapur news: ई-केवायसी नहीं होने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त का भुगतान नहीं हो सकेगा..

Shajapur news: ई-केवायसी नहीं होने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त का भुगतान नहीं हो सकेगा

-----
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी हितग्राहियों से कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अनुरोध किया है कि वे पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी अपडेट कराएं। योजना के अंतर्गत व 13वी किश्त का भुगतान हितग्राहियों को बिना ई-केवायसी के नहीं होगा। जिले में कुल 14553 हितग्राहियों का पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी किया जाना शेष है।
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि ई-केवायसी की सुविधा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर फार्मर कार्नर एवं पीएम किसान मोबाईल एप्प पर नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा के माध्यम से आधार लिंक मोबाईल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से ई-केवायसी पूर्ण की जा सकती है। इसके अतिरिक्त नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी ई-केवायसी ओटीपी अथवा बायोमैट्रिक से पूर्ण की जा सकती है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ई-केवायसी कराने पर इसका शुल्क 15 रूपये निर्धारित है।

#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ