Pakistan news: पाकिस्तान में हथियारों से लैस लोगों ने पोल्ट्री फॉर्म से लूट लीं 5000 मुर्गियां..

Pakistan crises 2023 latest updates: पाकिस्तान में आर्थिक हालात दिनों दिन और बदतर होते जा रहे हैं. महंगाई इतनी अधिक बढ़ गई है कि लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो रहा है. भुखमरी के हालात से जूझते पाकिस्तान में अब लूटपाट शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान में जब लोगों को आटा नहीं मिल रहा तो लोग मुर्गियां चुराने लगे हैं. मुर्गियां चुराने का ये मामला उस रावलपिंडी से आया है, जहां पाकिस्तान की आर्मी का हेडक्वार्टर है. जहां से पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर देश की शहबाज शरीफ वाली रिमोट सरकार को परदे के पीछे से कंट्रोल करते हैं. हथियारों से लैस 12 लोगों ने पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों को पहले बंधक बनाया और फिर करीब 5000 मुर्गियां लूटकर फरार हो गए.   #Pakistan #ShehbazSharif #EconomicCrisis #Inflation #Hen #GunPoint #WorldNews #suradailynews

Pakistan crises 2023 latest updates: पाकिस्तान में आर्थिक हालात दिनों दिन और बदतर होते जा रहे हैं. महंगाई इतनी अधिक बढ़ गई है कि लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो रहा है. भुखमरी के हालात से जूझते पाकिस्तान में अब लूटपाट शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान में जब लोगों को आटा नहीं मिल रहा तो लोग मुर्गियां चुराने लगे हैं. मुर्गियां चुराने का ये मामला उस रावलपिंडी से आया है, जहां पाकिस्तान की आर्मी का हेडक्वार्टर है. जहां से पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर देश की शहबाज शरीफ वाली रिमोट सरकार को परदे के पीछे से कंट्रोल करते हैं. हथियारों से लैस 12 लोगों ने पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों को पहले बंधक बनाया और फिर करीब 5000 मुर्गियां लूटकर फरार हो गए. 
#Pakistan #ShehbazSharif #EconomicCrisis #Inflation #Hen #GunPoint #WorldNews #suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ