Bageswar dham vivaad: हमारे बारे में दिखाया गया कि सफाई देते- देते हमारी आंखें भर गई हैं। अरे सफाई देते- देते हमारी आंखें भरेंगी? हम बब्बर शेर हैं। हमने उनको रुला दिया है, झंडा गाड़कर। पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम..
धीरेंद्र शास्त्री ने भावुक होने की खबरों पर कहा, 'अरे हमारी आंखें क्यों भरेंगी? हम बब्बर शेर हैं। हमने उनको रुला दिया है। लोगों को आंखें खुली करके देखना चाहिए।' बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री कई आरोपों से घिरे हुए हैं. विवादों के बीच बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री सफाई देते हुए रो पड़े. नागपुर में चुनौती वाले मामले के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म पर टारगेट किया जा रहा. मौलवी और पादरी पर सवाल क्यों नहीं उठाते. देखें. अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की ओर से दी गई चुनौती के बाद सुर्खियों में आए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि हिंदू होने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि मौलवियों और पादरियों पर कभी सवाल क्यों नहीं उठाए जाते हैं. इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में दरबार लगा रहे धीरेंद्र शास्त्री विवादों पर सवाल उठाते हुए रो पड़े. आंखों में आंसू लिए शास्त्री ने कहा कि सिर्फ | सनातनी होने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. ( Vaa ) 4G LTE2 1 धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को रायपुर में अपने भक्तों के सामने विवाद पर अपनी बात रखी. आंखों में आंसू लिए भावुक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ' सनातन को कब तक टारगेट बनाओगे. कब तक हमारे जैसे भोले लोगों को परेशान करोगे ? क्या बिगाड़ा हमने ? सिर्फ यही बिगाड़ा कि हम सनातनी है. कभी तुमने मौलवियों को नहीं बोला. कभी तुमने पादरियों को नहीं बोला. हमारा एक ही गुनाह है कि हम सनातनी हिंदू हैं. इसलिए हमारी परीक्षा बार बार ली जाती है. कितनी बार लोगे ? कितनी बार हमें एक्सपोज करोगे ? ' #BageshwarDhamSarkar #Bageshwardham #DhirendraShastri
0 टिप्पणियाँ