हलो माई डियर रावण, कैसे हो...? बागेश्वर धाम सरकार ने की लंकापति से बात! टुकुर-टुकुर देखते रह गए लोग..

छतरपुर. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने दावे और उस पर मिली चुनौतियों को लेकर चर्चा में हैं. मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम या देश के अन्य शहरों में लगने वाले उनके दिव्य दरबार में किए गए दावों को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया, हर जगह बहस हो रही है. इसी क्रम में बागेश्वर धाम सरकार का वह वीडियो भी खूब देखा जा रहा है, जिसमें वह लंकापति दशानन रावण से फोन पर बातचीत करने का दावा कर रहे हैं. इस वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दावा कर रहे हैं कि फोन कॉल पर उनकी रावण से बातचीत हुई. रामकथा प्रसंग के दौरान उन्होंने रावण से बातचीत का प्रसंग सुनाया. इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री प्रवचन सुनने आए सभी लोगों को अपने-अपने घर में रामचरित मानस रखने और इसका पाठ करने की सीख देते हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने श्रोताओं को रावण से फोन पर बातचीत का प्रसंग सुनाया. बाबा की रावण से क्या बात हुई? बागेश्वर धाम सरकार के महाराज ने कहा, 'एक बार हमारी रावण से बात हुई फोन पर. अब ये मत पूछना कि नंबर क्या था, हुई तो हुई. हमने कहा क्यों दशानन जी, माय डियर कैसे हो? उन्होंने कहा- हेलो...बागेश्वार वाले बोल रहे हो? हमने कहा हां जी, कैसे हो? हमने बुंदेली में बात की और रावण ने भी हमसे बुंदेली में बात की. रावण ने कहा- ठीक है भैया. हद तो या हो गई कि साउंड में फटर-फटर होगो. हमने कहा भाई साहब 10 मुंह से बोल रहे हो का.' 9 मुंह को लॉक कर एक से बतियाओ. अब आगे की कहानी आप वीडियो से ही सुन लें..... जब रावण से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की फोन पर बातचीत हुई. बागेश्वर वाले बाबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. आप भी इस प्रसंग का आनंद लें.  #

छतरपुर. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने दावे और उस पर मिली चुनौतियों को लेकर चर्चा में हैं. मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम या देश के अन्य शहरों में लगने वाले उनके दिव्य दरबार में किए गए दावों को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया, हर जगह बहस हो रही है. इसी क्रम में बागेश्वर धाम सरकार का वह वीडियो भी खूब देखा जा रहा है, जिसमें वह लंकापति दशानन रावण से फोन पर बातचीत करने का दावा कर रहे हैं.

इस वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दावा कर रहे हैं कि फोन कॉल पर उनकी रावण से बातचीत हुई. रामकथा प्रसंग के दौरान उन्होंने रावण से बातचीत का प्रसंग सुनाया. इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री प्रवचन सुनने आए सभी लोगों को अपने-अपने घर में रामचरित मानस रखने और इसका पाठ करने की सीख देते हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने श्रोताओं को रावण से फोन पर बातचीत का प्रसंग सुनाया.

बाबा की रावण से क्या बात हुई?

बागेश्वर धाम सरकार के महाराज ने कहा, 'एक बार हमारी रावण से बात हुई फोन पर. अब ये मत पूछना कि नंबर क्या था, हुई तो हुई. हमने कहा क्यों दशानन जी, माय डियर कैसे हो? उन्होंने कहा- हेलो...बागेश्वार वाले बोल रहे हो? हमने कहा हां जी, कैसे हो? हमने बुंदेली में बात की और रावण ने भी हमसे बुंदेली में बात की. रावण ने कहा- ठीक है भैया. हद तो या हो गई कि साउंड में फटर-फटर होगो. हमने कहा भाई साहब 10 मुंह से बोल रहे हो का.' 9 मुंह को लॉक कर एक से बतियाओ. अब आगे की कहानी आप वीडियो से ही सुन लें.....

जब रावण से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की फोन पर बातचीत हुई. बागेश्वर वाले बाबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. आप भी इस प्रसंग का आनंद लें.

#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ