Bharat jodo yatra 2023: राहुल का RSS पर हमला- '21 वीं सदी के कौरव हाफ पैंट पहनते हैं..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल ने आरएसएस के लोगों को '21वीं सदी का कौरव' बताया. राहुल ने कहा, "21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ-पैंट पहनते हैं और शाखाएं लगाते हैं. हाथ में लाठी लेकर चलते हैं. हिंदुस्तान के अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं." गांधी ने कहा कि RSS वाले कभी 'हर हर महादेव' नहीं कहते क्योंकि शिव जी तपस्वी थे.  #RahulGandhi #Congress #BharatJodoYatra #BJP #RashtriyaSwayamsewakSangha #RSS #Kaurav #Pandavas #NarendraModi #Trending #ABPNews

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल ने आरएसएस के लोगों को '21वीं सदी का कौरव' बताया. राहुल ने कहा, "21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ-पैंट पहनते हैं और शाखाएं लगाते हैं. हाथ में लाठी लेकर चलते हैं. हिंदुस्तान के अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं." गांधी ने कहा कि RSS वाले कभी 'हर हर महादेव' नहीं कहते क्योंकि शिव जी तपस्वी थे.

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा:अंबाला से सीधे अमृतसर में गोल्डन टेंपल जाएंगे राहुल गांधी, यात्रा में शामिल हुए राज बब्बर..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हरियाणा में 5वें दिन की भारत जोड़ो यात्रा अंबाला कैंट से होते हुए जंडली पुल के जरिए अंबाला सिटी सैनी भवन तक पहुंच गई है। यहां मॉर्निंग ब्रैक चल रहा है। इसके बाद राहुल गांधी पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल जाएंगे। इससे पहले यात्रा करीब आधा घंटे तक मॉडल टाउन में रुकी। जहां राहुल गांधी ने चाय पर लोगों के साथ चर्चा की।
अंबाला हरियाणा के दबंग गृह मंत्री अनिल विज का गृह जिला है। इससे पहले यात्रा सुबह 6 बजे शाहपुर से शुरू हुई। जिसमें राहुल गांधी साथी यात्रियों के साथ घने कोहरे में पैदल चले। आज यात्रा में राहुल गांधी के साथ फिल्म अभिनेता और कांग्रेस लीडर राज बब्बर भी साथ दिखे।
हरियाणा में दूसरे फेज की यह यात्रा 6 जनवरी को पानीपत से शुरू हुई थी। उसके बाद करनाल और कुरुक्षेत्र होते हुए राहुल गांधी अंबाला पहुंचे हैं। अंबाला से यात्रा हरियाणा-पंजाब सीमा (शंभू बॉर्डर से) पंजाब में एंट्री करेंगे।

गांधी परिवार कई बार आ चुका अंबाला..

खास बात यह है कि राहुल गांधी पहली बार अंबाला पहुंचे। हालांकि, गांधी परिवार के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी वर्ष 1978, तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी वर्ष 1984 व 1991 में अंबाला लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रचार कर चुके हैं। यही नहीं, वर्ष 2004 में सोनिया गांधी भी अंबाला कैंट के गांधी ग्राउंड में चुनाव प्रचार करने पहुंची थी।
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ