Hamirpur News: बुंदेलखंड के एक गांव में हुआ रडुआ भोज का गजब आयोजन..

उत्तर प्रदेश अजब गजब है, उत्तर प्रदेश के बुन्देलखंड के हमीरपुर के अत्रोली ग्राम से एक खबर सामने आ रही है, ज़िसमे आसपास के ग्रामो के सभी रडुआ पुर्षो के लिए एक आयोजन रखा गया, ज़िसमें आसपास के सभी रडुअा पुर्षो को वकायदा अमंन्त्रण पत्र भेजा गया, ज़िसमें साफ तौर पर चेतावनी भी दी गयी थी कि इस आयोजन में सिर्फ रडुआ पुरूष ही शामिल हो  सकते है, इसके अध्यक्ष सत्तु यादव उपाध्यक्ष चुर्मुट नामदेव थे, और आयोजन का स्थान भूपेन्द्र राजपूत के खेत पर किया गया, सभी रडुआ पुर्षो ने भोज के बाद भजन की थाप पर डांस भी किया और सभी को इस बात की ख़ुशी थी कि रडुआ भी खुश रह सकते है, बस समय का उपयोग करना आना चाहिए.

उत्तर प्रदेश अजब गजब है, उत्तर प्रदेश के बुन्देलखंड के हमीरपुर के अत्रोली ग्राम से एक खबर सामने आ रही है, ज़िसमे आसपास के ग्रामो के सभी रडुआ पुर्षो के लिए एक आयोजन रखा गया, ज़िसमें आसपास के सभी रडुअा पुर्षो को वकायदा अमंन्त्रण पत्र भेजा गया, ज़िसमें साफ तौर पर चेतावनी भी दी गयी थी कि इस आयोजन में सिर्फ रडुआ पुरूष ही शामिल हो सकते है.

उत्तर प्रदेश अजब गजब है, उत्तर प्रदेश के बुन्देलखंड के हमीरपुर के अत्रोली ग्राम से एक खबर सामने आ रही है, ज़िसमे आसपास के ग्रामो के सभी रडुआ पुर्षो के लिए एक आयोजन रखा गया, ज़िसमें आसपास के सभी रडुअा पुर्षो को वकायदा अमंन्त्रण पत्र भेजा गया, ज़िसमें साफ तौर पर चेतावनी भी दी गयी थी कि इस आयोजन में सिर्फ रडुआ पुरूष ही शामिल हो सकते है.

इसके अध्यक्ष सत्तु यादव उपाध्यक्ष चुर्मुट नामदेव थे, और आयोजन का स्थान भूपेन्द्र राजपूत के खेत पर किया गया, सभी रडुआ पुर्षो ने भोज के बाद भजन की थाप पर डांस भी किया और सभी को इस बात की ख़ुशी थी कि रडुआ भी खुश रह सकते है, बस समय का उपयोग करना आना चाहिए.

#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ