Virat Kohli Century: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) 2023 में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस साल अपने तीसरे ही वनडे में दो शतक लगा दिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 110 गेंदों पर 166 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज़्यादा का रहा. उन्होंने पहली बार वनडे की एक पारी में 8 छक्के लगाए हैं. इस नए साल कोहली उसी अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. कोहली लंबे वक़्त बाद अपने पुराने अवतार में लौटे हैं. श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर किंग कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
वनडे मे किसी भी टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक..
किंग कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. यह उनका श्रीलंका के खिलाफ वनड में 10वां शतक था. यह किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा श्रींलका के खिलाफ लगाए गए सर्वाधिक शतक हैं. इसके बाद सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कुल 9 शतक जड़े हैं.
भारत में लगाए सबसे ज़्यादा शतक..
श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे मैच में किंग कोहली ने शतक लगाकर भारत में अपना 21वां शतक लगाया था. अब उनके इंडिया में खेलते हुए 22 शतक पूरे हो गए हैं. पहले वनडे मैच में ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में इंडिया में खेलते हुए कुल 20 शतक लगाए थे.
पिछले चार मैचों में ठोका तीसरा शतक..
गौरतलब है कि विराट कोहली अपने पिछले चार वनडे मैचों में तीन शतक जड़ चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर, 2022 को खेले गए वनडे मैच में शतक लगाया था. इस मैच में उन्होंने 91 गेंदों में 113 रन बनाए थे. इसके बाद गुवाहटी में श्रीलंका के खिलाफ ही खेले गए पहले मैच में शतक जड़ा था. वही गुवाहटी में खेले गए मैच में उन्होंने 87 गेंदों में 113 रन बनाए थे. #suradailynews
0 टिप्पणियाँ