MP News: Instant loan app “ Buddy cash ” के माध्यम से जबरजस्ती वसूली करने वाले गिरोह के सदस्यो को मुम्बई और जयपुर से सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल द्वारा किया गया गिरफ्तार..

 Instant loan app “ Buddy cash ” के माध्यम से वसूली की गई   > Buddy cash app को देश के बाहर Thailand से चलाया जाना पाया गया     > वासूली के लिए बानाई गई कई फर्जी Pvt.Ltd company मुम्बई के बडापाव बेचने वाले के नाम Pvt.Ltd कम्पनी बनाकर किया करोडो रुपये की वसूली     > टेक्सी डायवर बनाता था फर्जी Pvt.Ltd कम्पनी     > 30 से ज्यादा फर्जी Pvt.Ltd कम्पनी अभी तक खोली गई मुम्बई, जयपुर, नागपुर, बैंगलोर, दिल्ली समेत अनेक महानगरो से जुड़े गिरोह के तार श्रीमान अमित कुमार, अति.   भोपाल- दिनांक 28 जनवरी 2023 को वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा Buddy Cash App के व्दारा ब्लेकमेल करके पैसे लेने वाले गिरोह के 02 आरोपीयो को सायबर क्राईम की टीम ने मुम्बई महारष्ट्र व जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया।   घटनाक्रम दिनांक 14/12/2022 को फरियादी रंजीत सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी कि ठनककल बी लोन एप से लोन लिया था जो कि समय पर चुका भी दिया परंतु लोन एप के द्वारा फरियादी के मोबाईल का डाटा चुरा लिया गया एवं उक्त डाटा का उपयोग करके फरियादी से जबरन वसूली की जाने लगी एवं फोटो को एडिट कर न्यूड फोटो बनाकर वायरल किया और लगातार पैसे के लिए ब्लेकमेल किया जा रहा था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से सायबर क्राईम ब्राच भोपाल के द्वारा अपराध के 160 / 2022 धारा 384,507 भादवि 67 आई.टी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। तरीका बारदात- Instant loan app “ Buddy cash ” Google play store पर उपलब्ध थी जहां से आम नागरिक उसे डाउनलोड करते है loan app डाउनलोड करके Install करते ही डाउनलोड करने वाले के मोबाईल का संपूर्ण डाटा Contact list, photos, videos, location, sms जैसी महत्वपूर्ण जानकारी आरोपी के पास चली जाती है, आरोपी इसका उपयोग करके loan app डाउनलोड करने बाले नागरिको को ब्लेकमेल करते है। ब्लेकमेल की रकम बैक खातो मे जमा कराई जाती है जिसके लिए गिरोह के सदस्य गरीब लोगो को पैसे का लालच देकर उनके नाम पर Pvt. Ltd कम्पनी रजिस्टर करते है फिर उस कम्पनी के नाम पर 8-10 बैंको मे खाता खोलते है आरोपी सभी खाते प्राईवेट बैको मे खोलते है जिनमें से ज्यादातर YES BANK , ICICI BANK , IDFC FIRST BANK , HDFC BANK, AXIS BANK मे खोले जाते है उक्त बैंक खातो का उपयोग करके पैसे देश के बाहर अलग - अलग माध्यमो से भेजे जाते है। Instant loan app मे ज्यादातर भारत के बाहर से चलाई जा रही है जिसमे चीन, दुबई, थाईलैण्ड से चलाय जाना पाया गया है।  पुलिस कार्यवाही: - प्रकरण की गंभीरता को समझते हुये सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा तकनीकी जांच मे आये तथ्यों के आधार पर टीम गठित कर मुम्बई व जयपुर भेजा गया ऍव तकनीकी आधार पर प्राप्त डाटा के आधार पर फर्जी बैंक खाता धारक व खाते खुलवाने बाले जालसाज को ट्रेस कर 07 दिनो तक लगातार मुम्बई व जयपुर के डिकानो पर छापा मार कर गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस टीम: निरीक्षक अशोक मरावी, प्रतीक ऊईके.प्र.आर. आदित्य साहू

  1. Instant loan app “ Buddy cash ” के माध्यम से वसूली की गई 
  2. Buddy cash app को देश के बाहर Thailand से चलाया जाना पाया गया 
  3. वासूली के लिए बानाई गई कई फर्जी Pvt.Ltd company मुम्बई के बडापाव बेचने वाले के नाम Pvt.Ltd कम्पनी बनाकर किया करोडो रुपये की वसूली 
  4. टेक्सी डायवर बनाता था फर्जी Pvt.Ltd कम्पनी 
  5. 30 से ज्यादा फर्जी Pvt.Ltd कम्पनी अभी तक खोली गई मुम्बई, जयपुर, नागपुर, बैंगलोर, दिल्ली समेत अनेक महानगरो से जुड़े गिरोह के तार श्रीमान अमित कुमार, अति. 

भोपाल- दिनांक 28 जनवरी 2023 को वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा Buddy Cash App के व्दारा ब्लेकमेल करके पैसे लेने वाले गिरोह के 02 आरोपीयो को सायबर क्राईम की टीम ने मुम्बई महारष्ट्र व जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया। 

घटनाक्रम दिनांक 14/12/2022 को फरियादी रंजीत सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी कि ठनककल बी लोन एप से लोन लिया था जो कि समय पर चुका भी दिया परंतु लोन एप के द्वारा फरियादी के मोबाईल का डाटा चुरा लिया गया एवं उक्त डाटा का उपयोग करके फरियादी से जबरन वसूली की जाने लगी एवं फोटो को एडिट कर न्यूड फोटो बनाकर वायरल किया और लगातार पैसे के लिए ब्लेकमेल किया जा रहा था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से सायबर क्राईम ब्राच भोपाल के द्वारा अपराध के 160 / 2022 धारा 384,507 भादवि 67 आई.टी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। तरीका बारदात- Instant loan app “ Buddy cash ” Google play store पर उपलब्ध थी जहां से आम नागरिक उसे डाउनलोड करते है loan app डाउनलोड करके Install करते ही डाउनलोड करने वाले के मोबाईल का संपूर्ण डाटा Contact list, photos, videos, location, sms  जैसी महत्वपूर्ण जानकारी आरोपी के पास चली जाती है, आरोपी इसका उपयोग करके loan app डाउनलोड करने बाले नागरिको को ब्लेकमेल करते है। ब्लेकमेल की रकम बैक खातो मे जमा कराई जाती है जिसके लिए गिरोह के सदस्य गरीब लोगो को पैसे का लालच देकर उनके नाम पर Pvt. Ltd कम्पनी रजिस्टर करते है फिर उस कम्पनी के नाम पर 8-10 बैंको मे खाता खोलते है आरोपी सभी खाते प्राईवेट बैको मे खोलते है जिनमें से ज्यादातर YES BANK , ICICI BANK , IDFC FIRST BANK , HDFC BANK, AXIS BANK मे खोले जाते है उक्त बैंक खातो का उपयोग करके पैसे देश के बाहर अलग - अलग माध्यमो से भेजे जाते है। Instant loan app मे ज्यादातर भारत के बाहर से चलाई जा रही है जिसमे चीन, दुबई, थाईलैण्ड से चलाय जाना पाया गया है।

पुलिस कार्यवाही: - प्रकरण की गंभीरता को समझते हुये सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा तकनीकी जांच मे आये तथ्यों के आधार पर टीम गठित कर मुम्बई व जयपुर भेजा गया ऍव तकनीकी आधार पर प्राप्त डाटा के आधार पर फर्जी बैंक खाता धारक व खाते खुलवाने बाले जालसाज को ट्रेस कर 07 दिनो तक लगातार मुम्बई व जयपुर के डिकानो पर छापा मार कर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम: निरीक्षक अशोक मरावी, प्रतीक ऊईके.प्र.आर. आदित्य साहू 

Instant loan app “ Buddy cash ” के माध्यम से वसूली की गई   > Buddy cash app को देश के बाहर Thailand से चलाया जाना पाया गया     > वासूली के लिए बानाई गई कई फर्जी Pvt.Ltd company मुम्बई के बडापाव बेचने वाले के नाम Pvt.Ltd कम्पनी बनाकर किया करोडो रुपये की वसूली     > टेक्सी डायवर बनाता था फर्जी Pvt.Ltd कम्पनी     > 30 से ज्यादा फर्जी Pvt.Ltd कम्पनी अभी तक खोली गई मुम्बई, जयपुर, नागपुर, बैंगलोर, दिल्ली समेत अनेक महानगरो से जुड़े गिरोह के तार श्रीमान अमित कुमार, अति.   भोपाल- दिनांक 28 जनवरी 2023 को वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा Buddy Cash App के व्दारा ब्लेकमेल करके पैसे लेने वाले गिरोह के 02 आरोपीयो को सायबर क्राईम की टीम ने मुम्बई महारष्ट्र व जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया।   घटनाक्रम दिनांक 14/12/2022 को फरियादी रंजीत सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी कि ठनककल बी लोन एप से लोन लिया था जो कि समय पर चुका भी दिया परंतु लोन एप के द्वारा फरियादी के मोबाईल का डाटा चुरा लिया गया एवं उक्त डाटा का उपयोग करके फरियादी से जबरन वसूली की जाने लगी एवं फोटो को एडिट कर न्यूड फोटो बनाकर वायरल किया और लगातार पैसे के लिए ब्लेकमेल किया जा रहा था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से सायबर क्राईम ब्राच भोपाल के द्वारा अपराध के 160 / 2022 धारा 384,507 भादवि 67 आई.टी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। तरीका बारदात- Instant loan app “ Buddy cash ” Google play store पर उपलब्ध थी जहां से आम नागरिक उसे डाउनलोड करते है loan app डाउनलोड करके Install करते ही डाउनलोड करने वाले के मोबाईल का संपूर्ण डाटा Contact list, photos, videos, location, sms जैसी महत्वपूर्ण जानकारी आरोपी के पास चली जाती है, आरोपी इसका उपयोग करके loan app डाउनलोड करने बाले नागरिको को ब्लेकमेल करते है। ब्लेकमेल की रकम बैक खातो मे जमा कराई जाती है जिसके लिए गिरोह के सदस्य गरीब लोगो को पैसे का लालच देकर उनके नाम पर Pvt. Ltd कम्पनी रजिस्टर करते है फिर उस कम्पनी के नाम पर 8-10 बैंको मे खाता खोलते है आरोपी सभी खाते प्राईवेट बैको मे खोलते है जिनमें से ज्यादातर YES BANK , ICICI BANK , IDFC FIRST BANK , HDFC BANK, AXIS BANK मे खोले जाते है उक्त बैंक खातो का उपयोग करके पैसे देश के बाहर अलग - अलग माध्यमो से भेजे जाते है। Instant loan app मे ज्यादातर भारत के बाहर से चलाई जा रही है जिसमे चीन, दुबई, थाईलैण्ड से चलाय जाना पाया गया है।  पुलिस कार्यवाही: - प्रकरण की गंभीरता को समझते हुये सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा तकनीकी जांच मे आये तथ्यों के आधार पर टीम गठित कर मुम्बई व जयपुर भेजा गया ऍव तकनीकी आधार पर प्राप्त डाटा के आधार पर फर्जी बैंक खाता धारक व खाते खुलवाने बाले जालसाज को ट्रेस कर 07 दिनो तक लगातार मुम्बई व जयपुर के डिकानो पर छापा मार कर गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस टीम: निरीक्षक अशोक मरावी, प्रतीक ऊईके.प्र.आर. आदित्य साहू

#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ