Rajpoot Mahapanchayat in Bhopal 2023: भोपाल। मप्र का राजपूत समाज की महापंचायत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई। इसमें क्षत्रिय समागम राजपूतों के 50 से अधिक प्रतिष्ठित सक्रिय संगठन श्री राजपूत महापंचायत बैनर तले शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में कई घोषणाएं की। इसमें महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश और भोपाल स्थित मनुआभान की टेकरी पर रानी पदमावती की मूर्ति स्थापित करना शामिल है। मूर्ति की स्थापना के लिए गुरुवार को ही भूमि पूजन किया जाएगा। राजपूत नेता और संगठनों के अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था।
इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व सहकारिता मंत्री डा अरविंद सिंह भदौरिया ने किया था। इन्हीं मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजपूत समाज के लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सर्वसमाज के हित में राजपूत समाज की ऐतिहासिक भूमिका और योगदान की प्रशंसा की। उनके सम्मान और स्वाभिमान के लिए स्वयं और सरकार की वचनबद्धता दोहराई। इस समागम में महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश, महारानी पद्मावती संग्रहालय, ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के विरुद्ध हुए आंदोलनों में दर्ज केसों की वापसी के साथ ही शिक्षा, रोजगार और आर्थिक उत्थान से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज के लोगों से संवाद किया।
कार्यक्रम में पहुंची सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि सरकार हमारी है इसलिए सरकार के सामने हमें मांग नहीं बल्कि अधिकार पत्र रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह क्षत्रिय समाज ने हमेशा देश की सीमा की सुरक्षा करने के साथ देश का नाम रोशन किया है उसी प्रकार सरकार को भी क्षत्रिय समाज के हित में निर्णय लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhanजी द्वारा मुख्यमंत्री निवास में आयोजित राजपूत समाज सम्मेलन में प्रमुख घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा राजपूत समाज सम्मेलन में प्रमुख घोषणाएं...
महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेश में अवकाश रखा जाएगा।
फिल्म ' पद्मावत ' पर प्रतिबंध की मांग को लेकर हुए आंदोलनों संबंधी प्रकरण वापस लिए जाएंगे।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने के संबंध में समाज के साथ मिलकर कार्य योजना बनेगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से कम परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।
ऐतिहासिक तथ्यों और परिवारों की वंशावली आदि से छेड़छाड़ करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पाठ्यक्रम समिति में एक प्रतिनिधि राजपूत समाज का होगा।
इतिहास के पाठ्यक्रमों की गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा।
सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को विशेष सहयोग की व्यवस्था की जाएगी ।
सवर्ण आयोग में एक राजपूत क्षत्रिय प्रतिनिधि आवश्यक रूप से शामिल किया जाएगा।
देश के पहले सीडीएस स्व. श्री बिपिन रावत की प्रतिमा लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
स्थानीय निकाय की सहायता से प्रतिमा स्थापित होगी।
राजपूत क्षत्रिय समाज के युवाओं को जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहयोग के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कैश क्रेडिट सोसाइटी बनाई जाएगी।
राज्य शासन उसमें सहयोग करेगा।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए आरक्षण में आय सीमा ₹ 8 लाख तक होगी।
गौशालाओं को अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा, गाय के गोबर व गौमूत्र खरीदने - बेचने की पारदर्शी व्यवस्था होगी।
महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित करने के लिए चर्चा कर कदम उठाए जाएंगे।
भोपाल स्थित मनुआभान टेकरी पर रानी पद्मावती की मूर्ति स्थापित करने के लिए आज ही भूमि पूजन किया जाएगा।
एमपीपीएससी की भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यार्थियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होगी।
0 टिप्पणियाँ