Mp politics: चुनाव से पहले म.प्र के गलियारो में जोरों पर भावी सीएम की चर्चा, बीजेपी और कांग्रेस में ये हैं दावेदार?

Madhya Pradesh politics: म.प्र में अभी तक राजनीति में जो नहीं हुआ है, वह अब 2023 की देख सकते है. जिस प्रदेश में पहले भावी सरकार की बात की जाती थी अब वहां भावी मुख्यमंत्री की बात भी की जाने लगी है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में कई ऐसे बड़े नेता हैं जो खुद को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं. हालांकि, अभी बीजेपी और कांग्रेस दोनों में मुख्यमंत्री पद की डगर आसान नहीं है. म.प्र विधानसभा चुनाव 2023 में किसकी सरकार बनेगी? यह तो आने वाले भविष्य मालूम होगा, लेकिन जिसकी भी सरकार बनेगी उसका मुख्यमंत्री पहले से ही तय हो गया है. कांग्रेस जहां दावा कर रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव होगा. वहीं मुख्यमंत्री पद की कुर्सी भी कमलनाथ ही संभालेंगे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थक उन्हें भी भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं.  दूसरी तरफ यदि भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो यहां पर भी चेहरों की कमी नहीं है. विधानसभा चुनाव भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाए, लेकिन सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके शिवराज सिंह चौहान के लिए आगे का कार्यकाल चुनौती भरा रहने वाला है. अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तब भी विधायक दल के नेता के रूप में उसी को चुना जाएगा जिसे हाईकमान तय करेगा. हालांकि, पर्दे के पीछे की पॉलिटिक्स से जनता को भी मालूम है.

Madhya Pradesh politics: म.प्र में अभी तक राजनीति में जो नहीं हुआ है, वह अब 2023 की देख सकते है. जिस प्रदेश में पहले भावी सरकार की बात की जाती थी अब वहां भावी मुख्यमंत्री की बात भी की जाने लगी है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में कई ऐसे बड़े नेता हैं जो खुद को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं. हालांकि, अभी बीजेपी और कांग्रेस दोनों में मुख्यमंत्री पद की डगर आसान नहीं है.
म.प्र विधानसभा चुनाव 2023 में किसकी सरकार बनेगी? यह तो आने वाले भविष्य मालूम होगा, लेकिन जिसकी भी सरकार बनेगी उसका मुख्यमंत्री पहले से ही तय हो गया है. कांग्रेस जहां दावा कर रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव होगा. वहीं मुख्यमंत्री पद की कुर्सी भी कमलनाथ ही संभालेंगे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थक उन्हें भी भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं. 
दूसरी तरफ यदि भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो यहां पर भी चेहरों की कमी नहीं है. विधानसभा चुनाव भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाए, लेकिन सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके शिवराज सिंह चौहान के लिए आगे का कार्यकाल चुनौती भरा रहने वाला है. अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तब भी विधायक दल के नेता के रूप में उसी को चुना जाएगा जिसे हाईकमान तय करेगा. हालांकि, पर्दे के पीछे की पॉलिटिक्स से जनता को भी मालूम है.

कांग्रेस में कौन दावेदार...

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की दावेदारी को भी नहीं नकारा जा सकता है. इसके अलावा आदिवासी नेता के रूप में कांतिलाल भूरिया भी प्रबल दावेदार मानें जाते हैं. कांतिलाल भूरिया पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. यदि और बात की जाए तो नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. दूसरी पंक्ति के नेताओं की बात की जाए तो सज्जन सिंह वर्मा, अरुण यादव, सुरेश पचौरी सहित कई नाम शामिल हैं. 

बीजेपी में शिवराज के बाद सिंधिया का नंबर?...

भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद यदि सीएम पद को लेकर बात की जाए तो सबसे बड़ा नाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का है. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुख्यमंत्री पद की दावेदार हैं. इस सूची के बाद यदि बात की जाए तो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, कृषि मंत्री कमल पटेल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री पद के दावेदार मानें जाते रहे हैं.
#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ