Narsinghpur News: चौकी वरमान पुलिस की बडी कार्यवाही। अवैध शराब की तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार, 33 पेटी अवैध देशी शराब एवं 02 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक वोलेरो वाहन जप्त..
पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में अभियान के तहत चौकी वरमान पुलिस की बडी कार्यवाही। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, 33 पेटी अवैध देशी शराब एवं 02 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक वोलेरो वाहन जप्त करने में सफलता.
पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा जिले में अवैध शराब की बिक्री के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर शराब के अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध रूप से शराब का व्यापार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलें के विभिन्न थानो द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
अवैध नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु सक्रीय किए गए मुखबिर वाहन चैकिंग के दौरान प्राप्त सूचना होने पर की गयी कार्यवाही..
जिले में अवैध शराब के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत चौकी बरमान पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक बुलेरो वाहन क्रमांक MP04TB2350 मे चालक मनीषसिंह पिता भगवतसिंह ठाकुर उम्र करीबन 36 वर्ष निवासी बरमानकला एवं घनश्याम पिता मूलचंद रजक उम्र करीबन 45 साल दोनो निवासी बरमानकला के राजमार्ग तरफ से बुलेरो वाहन मे शऱाब की पेटीया भरकर बिक्री के आशय से करेली तरफ ले जा रहे है।
अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपियों को चौकी वरमान पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार जप्त की गयी बडी मात्रा में अवैध शराब..
चौकी वरमान पुलिस टीम द्वारा की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप हिरणपुर तिराहा पर राजमार्ग की ओर से बुलेरो क्रमांक MP04TB2350 आते दिखाई दिया पुलिस टीम को देखकर बुलेरो वाहन का चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे भागता देख पुलिस टीम द्वारा बुलेरो वाहन को हिरणपुर तिराहा के कुछ दूर घेराबंदी कर रोककर चैक करने पर बुलेरो वाहन मे शराब की पेटीयां रखी मिली एवं वाहन मे दो लोग मिले नाम पता पूछने पर वाहन बुलेरो का चालक ने अपना नाम मनीष सिंह पिता भगवत सिंह ठाकुर उम्र करीबन 36 वर्ष निवासी बरमानकला एवं वुलेरो मे बैठा व्यक्ति ने अपना नाम घनश्याम पिता मूलचंद रजक उम्र करीबन 45 साल निवासी बरमानकला का बताया उक्त लोगो से शऱाब परिवहन करने अथवा बिक्री करने का कोई लायसेंस हो तो पेश करने का कहा जाने पर उनके द्वारा कोई लायसेंस पेश नही किया गया ना ही कोई वैधानिक कारण बताया गया गवाहान के समक्ष मौका पंचनामा तैयार किया गया। बुलेरो मे कुल 35 शराब की पेटीयां मिली जिसमे लाल मसाला शराब की 26 पेटी एवं सफेद प्लेन मदिरा की 07 पेटी, गोवा अंग्रेजी शराब रम की 01 पेटी एवं गोवा अंग्रेजी शराब व्हीस्कि की 01 पेटी कुल 35 पेटी प्रत्येक पेटी मे 50-50 पाव (शीशी) है। प्रत्येक पांव 180 एम.एल का है सभी पाव मे शऱाब भरी है तथा सीलबंद है। जप्त की गयी 1750 पांव में कुल 315 बल्क लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 1,80,000 रुपये है जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी।
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किया गया है मामला..
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी मनीषसिंह पिता भगवतसिंह ठाकुर उम्र करीबन 36 वर्ष निवासी बरमानकला एवं वुलेरो मे बैठा व्यक्ति ने अपना नाम घनश्याम पिता मूलचंद रजक उम्र करीबन 45 साल निवासी बरमानकला को गिरफ्त में लेने के उपरान्त उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 34/2023 धारा 34 (2) आवकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया जाकार कार्यवाही की गयी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका..
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों को गिरफ्त में लेने हेतु गठित की पुलिस टीम में चौकी प्रभारी वरमान श्री संजय सूर्यवंशी, उप निरीक्षक विजय सेन, थाना स्टेशनगंज, सउनि सुमित तिवारी, सउनि आदित्य शर्मा, सउनि सतरलाल सरयाम, आरक्षक आकाश दीक्षित, आरक्षक धर्मेन्द्र ठाकुर, महिला आरक्षक सना खान, आरक्षक महेन्द्र थाना स्टेशनगंज एवं आरक्षक शिवकुमार नोरिया की सराहनीय भूमिका रही है। #suradailynews
0 टिप्पणियाँ