Gadarwara News: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की वार्डवार शिविर लगाने से पूर्व की तैयारियों हेतु विस्तृत निर्देश

Gadarwara News: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की वार्डवार शिविर लगाने से पूर्व की तैयारियों हेतु विस्तृत निर्देश

आज दिनांक 04/08/2023 को नगरपालिका गाडरवारा के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमति सृष्टि देखमुख गौड़ा व मुख्य नगरपालिका अधिकारी गाडरवारा श्रीमति जयश्री चौहान द्वारा नगर पालिका के वार्ड प्रभारियों एवं अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की वार्डवार शिविर लगाने से पूर्व की तैयारियों हेतु विस्तृत निर्देश दिये गये। 

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  द्वारा बताया गया कि 23 से 60 वर्ष के बीच की आयु वाली समस्त पात्र महिलाओं के आधार से मोबाईल लिंक कराना है ये कार्य आधार सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है, समग्र आई.डी. में आधार ई.के.वाय.सी कराना है ई.के.वाय.सी. करने हेतु वार्ड प्रभारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उषा कार्यकर्ता का दल गठित कर आदेश जारी किया गया है, एवं बैंक खाता से आधार लिंक कर डी.बी.टी. चालू कराना है जिसके पात्र महिला से आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं  बैंक सहमति पत्र (कंसेंट फार्म) वार्ड प्रभारियों के माध्यम से प्राप्त कर नगर पालिका द्वारा बैंक प्रेषित किये जायेगें। आधार कार्ड की तीनों जगह (मोबाईल नंबर, समग्र ई.के.वाय.सी., बैंक खाता, डी.बी.टी.) लिंकिंग उपरांत ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन ऑनलाईन दर्ज किये जा सकते है।   

प्रशिक्षण के दौरान समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी  श्री राजकुमार कौरव, सहायक प्रबंधक श्री वीरेन्द्र कौरव एवं समस्त वार्ड प्रभारी/कम्प्युटर ऑपरेटर नगरपालिका परिषद गाडरवारा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ