LPG Price Hike: होली के पहले आम आदमी को झटका, LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े

LPG Price Hike: Shock to common man before Holi, LPG cylinder price increased by Rs 50

होली से पहले जनता को महंगाई का करंट लगा है. गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है. दिल्ली में सिलेंडर अब 1103 रुपये का मिलेगा. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है. 350 रुपये महंगा होकर ये 2119.50 रुपये का हो गया है. 

LPG Price Hike: होली से पहले आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Rate) 50 रुपये महंगा हो गया है. दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 1103 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर मिलेगा. इससे पहले सिलेंडर का दाम 1053 रुपये प्रति सिलेंडर था. वहीं रायपुर में आज से 1174 में घरेलू सिलेंडर मिलेगा.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है और इसके दाम में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं.
घरेलू सिलेंडर के दाम 8 महीने के बाद बढ़े हैं और इससे पहले 1 जुलाई को घरेलू सिलेंडर के दाम में इजाफ देखा गया था. इससे पिछली बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में जुलाई में ही इजाफा हुआ था और उसके बाद से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम तो बढ़े हैं पर घरों में काम आने वाली रसोई गैस के दाम में इजाफा नहीं किया गया था.

महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए दाम..

  1. दिल्ली में घरेलू एलपीजी के दाम 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गए हैं. 
  2. मुंबई में घरेलू एलपीजी के दाम 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर हो गए हैं.
  3. कोलकाता में घरेलू एलपीजी के दाम 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये हो गए हैं.
  4. चेन्नई में घरेलू एलपीजी के दाम 1068.50 रुपये से बढ़कर 1118.50 रुपये हो गए हैं.
  5. रायपुर में आज से 1174 में घरेलू सिलेंडर मिलेगा.

चार महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए दाम..

  1. दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1769 रुपये से बढ़कर 2119.50 रुपये हो गए हैं. 
  2. मुंबई में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं.
  3. कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1869 रुपये से बढ़कर 2219.50 रुपये हो गए हैं.
  4. चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1917 रुपये से बढ़कर 2267.50 रुपये हो गए हैं.

#suradailynews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ