शासकीय सेवा में कार्यरत हमारी बहनों को अतिरिक्त रूप से 7 दिनों का आकस्मिक अवकाश और दिया जाएगा..

Our sisters working in government service will be given additional casual leave of 7 days,

हमने तय किया है कि शासकीय सेवा में कार्यरत हमारी बहनों को अतिरिक्त रूप से 7 दिनों का आकस्मिक अवकाश और दिया जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह इसका उपयोग कर सकें।
हमने यह भी तय किया है कि कक्षा 10वीं के बाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और कॉलेज में बेटियों के लिए वित्तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जाएगा। बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी जिसमें हैंडलूम कढ़ाई और परंपरागत लोक कलाओं की ट्रेनिंग भी शामिल होंगी:
CM Shivraj singh chouhan

CM Shivraj’s gift on women’s day..

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि होली के कारण अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया है, लेकिन वो हमेशा अपनी बहनों और बेटियों के हित के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होने कहा कि ‘हमने तय किया है कि शासकीय सेवा में कार्यरत हमारी बहनों को अतिरिक्त रूप से 7 दिनों का आकस्मिक अवकाश और दिया जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह इसका उपयोग कर सकें। हमने यह भी तय किया है कि कक्षा 10वीं के बाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और कॉलेज में बेटियों के लिए वित्तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जाएगा। बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी जिसमें हैंडलूम कढ़ाई और परंपरागत लोक कलाओं की ट्रेनिंग भी शामिल होंगी।’

सीएम की घोषणाएं..

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी। कक्षा 10 के बाद उच्‍चतर माध्‍यमिक एवं कॉलेज में बेटियों को वित्‍तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जायेगा, जो महिला उन्‍मुखी होगा। बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्‍यवस्‍था की जायेगी, जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी। प्रदेश की महिला हथकरघा व हस्‍तशिल्‍प कारीगरों को एन.आई.डी. व निफ्ट संस्‍थानों के माध्‍यम से आधुनिक डिजाइन्‍स और उन्‍नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा। राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल व वित्तीय लिटरेसी (digital and financial literacy), अंग्रेजी, कम्युनिकेशन (communication) और वर्क रेडीनेस (work readiness) का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे।’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ