''आपकी मुस्कान'' के तहत थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर की अपहरण हुई 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमरावती, (महाराष्ट्र) से ढुढ़ने में सफलता मिली

Under "Aapki Muskaan" police station Suatala, district Narsinghpur, abducted 16-year-old minor girl was successfully traced from Amravati, (Maharashtra)

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में ''आपकी मुस्कान'' के तहत थाना सुआतला अंडर अपृहत 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमरावती, (महाराष्ट्र) से दस्तयाव करने में सफलता। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरान्त थानों में लंबित अपृहत नाबालिग बालिकाओं के प्रकरण में पतासाजी कर दस्तयाव करने हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जाकर जिला अंर्तगत लंबित प्रकरणों में कार्यवाही हेतु विशेष टीमों का गठन किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

थाना सुआतला क्षेत्र से अपृहत हुयी 16 वर्ष बालिका को अमरावती, (महाराष्ट्र) से किया गया दस्तयाव:- दिनांक 23.03.2023 को प्राप्तकर्ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि उनके 16 वर्ष पुत्री बिना बताए कही गए हैं। स्कूल, आसपास एवं अन्य वनस्पतियों के यहां बहुत खोज करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला है। खोजी द्वारा आशंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुआतला पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 133/2023 धारा 363 भादवि टिकाव कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपृहता की तलाश हेतु स्थानीय स्तर पर पतासाजी उपरान्त अपृहता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु तकनीकी माध्यमों से जानकारी प्राप्त की गयी एवं क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त अपृहता अमरावती, (महाराष्ट्र) में है। सूचना प्राप्त होते ही टीम को बालिका की दस्तयावी हेतु रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा अमरावती, (महाराष्ट्र) पहुचकर गहनता से पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप अपृहता को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त हुयी। 

नाबालिग अपहृता को दस्तयाव करने वाली पुलिस टीम को किया जावेगा पुरूष्कृत :- थाना सुआतला अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिग अपृहता की तलाश/दस्तयाव हेतु थाना प्रभारी सुआतला, निरीक्षक ज्योति दिखित, उनि कोमल युवने, प्रधान आरक्षक राधेश्याम पटैल, आरक्षक कपिल राजपूत, आरक्षक शोभित मिश्रा, आरक्षक साईबर सेल अभिषेक सूर्यवंशी की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा उक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरूष्कार से पुष्ष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ