पिछले चार वर्ष में बाघों की संख्या में 200 की वृद्धि, जानिए कितनी हुई बाघों की संख्या

समाचार एजेंसी पीटीआई(NEWS AGENCY PTI) के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Pradhan Mantri Narendra Modi) ने रविवार को कर्नाटक(karnatak) के मैसुरू(maisure) में बाघों की गणना के आंकड़े जारी किए.

पीएम मोदी ने 1973 में लाॅन्च हुए ‘प्रोजेक्ट टाइगर’(Project Tiger) के 50 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी शुरुआत की.

पिछले चार वर्ष में बाघों की संख्या में 200 की वृद्धि, जानिए कितनी हुई बाघों की संख्या

इस मौके़ पर उन्होंने ‘इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस’ (IBCA) भी लाॅन्च किया है.

इस परियोजना के तहत पूरी दुनिया में बाघ, शेर, चीता जैसी ‘बिग कैट’ की 7 प्रजातियों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए काम किया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान ‘अमृत काल का टाइगर विज़न’(Amrit Kaal Ka Tiger Vision) नामक बुकलेट जारी किया गया. इस बुकलेट में अगले 25 साल में बाघों के संरक्षण की योजना पेश की गई है.

पिछले चार वर्ष में बाघों की संख्या में 200 की वृद्धि, जानिए कितनी हुई बाघों की संख्या

प्रोजेक्ट टाइगर को विलुप्त होने से बचाने के लिए लॉन्च किया गया

1 अप्रैल, 1973 को तब की पीएम इंदिरा गांधी ने जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की थी.

साथ ही बाघों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पशु बदलने का फैसला किया गया और सिंह की जगह बाघ को भारत का राष्ट्रीय पशु बनाया गया.

सरकार ने पिछले साल उत्तर प्रदेश में एक नया टाइगर रिज़र्व बनाने का एलान किया.

रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य के शामिल होने के बाद अब देश में टाइगर रिज़र्व की संख्या बढ़कर 54 हो गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ