KOL vs RCB के बीच TATA IPL 2023 टूर्नामेंट का 9वा मैच 6 अप्रैल को Eden Gardens, Kolkata में खेला जाएगा। यह मैच 06:30 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app पर उपलब्ध रहेगा।
KOL vs RCB TATA IPL, 2023 Match Preview:
RCB टीम ने टूर्नामेंट(Turnament) के अपने पहले मुकाबले में शानदार आगाज करते हुए MI (Mumbai Indian) टीम को 8 विकेट से हराया है। RCB(Royal Challenger Banglore) टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस(Faf Du Plessis), विराट कोहली( Virat Kohli) ने काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर KOL(Kolkata) टीम को पहले मुकाबले में PBKS( Punjab Kings) टीम के खिलाफ 7 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
KOL टीम की तरफ से पहले मुकाबले में टिम साउथी(Tim Southi), वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer), आंद्रे रसेल(andre russell) ने अच्छा प्रदर्शन किया इस मैच में टीम को कप्तान नितीश राणा(Captain Nitish Rana) से बड़े स्कोर की दरकार है। KOL टीम ने हाल ही में अपनी टीम में जेसन रॉय(Jason Roy) को भी शामिल किया है। दोनों टीमों के बीच पिछले 3 सालों में 7 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें RCB टीम 4 मैच जीतने में कामयाब रही है वह इस मैच में भी अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी।
KOL vs RCB TATA IPL, 2023 Weather Report:
आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 29.69 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
KOL vs RCB TATA IPL, 2023 Pitch Report:
पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो Eden Gardens, Kolkata की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आई है। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 52% मुकाबले जीते गए थे।
तेज गेंदबाजों को मदद = 70%
स्पिन गेंदबाजों को मदद = 30%
पहली पारी का औसत स्कोर:
पिछले कुछ मुकाबलों के अनुसार इस पिच पर पहली पारी औसत स्कोर 180 रन रहा है।
फाफ डु प्लेसिस; पिछले मुकाबले में इन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की शानदार पारी खेली जिसके लिए इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया। इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।
विराट कोहली; विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रन की नाबाद पारी खेली इस मैच में ड्रीम टीम में कप्तान के तौर पर लोगों की पहली पसंद रहेंगे।
टिम साउथी; KOL टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए यह अपनी टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज है। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
आंद्रे रसेल; यह काफी अनुभवी ऑलराउंडर है ये काफी तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 35 रन बनाए इस मैच में यह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
वेंकटेश अय्यर; KOL टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में इन्होंने 34 रन बनाए इस मैच में भी कोलकाता टीम के तरफ से अच्छा पिक रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ