काम्बिंग गश्त में 23 स्थाई वारंटी एवं 42 गिरफतारी वारंटी किये गये गिरफतार , चोरी की 05 मोटर साइकिलों सहित आरोपी गिरफतार

काम्बिंग गश्त में 23 स्थाई वारंटी एवं 42 गिरफतारी वारंटी किये गये गिरफतार, 

चोरी की 05 मोटर साइकिलों सहित आरोपी गिरफतार: पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार दिनांक 20.21.05.2023 की दरम्यानी रात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के नेतृत्व में एसडीओपी अशोकनगर श्री शक्ति सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा अशोकनगर सुश्री आरती शाक्य, थाना प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी देहात एवं यातायात प्रभारी की उपस्थिति में पुलिस बल द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गई। 

इसी प्रकार पुलिस अनुभाग चन्देरी में एसडीओपी श्री सुजीत सिंह भदौरिया एवं अनुभाग मुंगावली में एसडीओपी श्री देवनारायण यादव के नेतृत्व में अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों के साथ अपने - अपने बल के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। जिले में लगभग 150 पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त किया गया । 

● कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त थानों में 23 स्थाई वारंटी एवं 42 गिरफतारी वारंटी गिरफतार किये गये 34 गुण्डों एवं 32 निगरानी बदमाशों को चैक किया गया। 

थाना कोतवाली, शाढोरा, ईसागढ, बहादुरपुर, मुंगावली एवं चन्देरी पुलिस द्वारा 08 जिला बदर के आरोपी चैक किये गये सर्वाधिक 09 स्थाई वारंट एवं 18 गिरफतारी वारंट थाना चन्देरी द्वारा तामील कराये गये। 

गश्त के दौरान 03 प्रकरणों में 81 लीटर अवैध शराब जप्त की गई एवं 1000 लीटर लहान नष्ट किया गया। थाना ईसागढ में 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गई एवं 1000 लीटर लहान नष्ट किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। थाना ईसागढ़ में ही आरोपी रंजीत पुत्र रामवीर जाट निवासी बेलखेड़ी के कब्जे से चोरी की 05 मोटर साइकिलें जप्त की गई। कॉम्बिंग गश्त का मुख्य उद्देश्य अपराधों की रोकथाम एवं बदमाशों की आकस्मिक चैकिंग कर उनके क्रियाकलापों पर नजर रखना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ