रातीबड़ पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोरी गया वाहन व नगदी की बरामद-

Ratibad police revealed the theft, recovered the stolen vehicle and cash-

रातीबड़ पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोरी गया वाहन व नगदी की बरामद-

घटना का विवरण- दिनांक 13.04.2023 को फरियादी संदीप मिश्रा पिता कमलेश्वर प्रसाद मिश्रा निवासी मकान नंबर 14 जनकपुरी कॉलोनी नीलबड़ थाना रातीबड़ भोपाल ने थाना उपस्थित होकर जुवानी रिपोर्ट किया कि मेरी पत्नी सुबह 8:00 बजे अपने पिता के घर हरिनगर चली गई थी शाम को आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था अलमारी में रखे ₹50000/- रूपये नगदी व सोना, चांदी के अभूषण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रातीबड जिला भोपाल में अपराध क्रमांक 123/23 धारा 454 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात चोर व मसरूका की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी रातीबड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिनके सतत प्रयासों से सीसीटीवी फुटेज में आया संदिग्ध  वाहन क्र0 एम0पी0 09 एचसी 6445 का आने पर से वाहन व आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

जरिये मुखबिर सूचना मिली कि जिस वाहन की तलाश की जा रही है वह संदिग्ध हालत में केरवा रोड सुनसान स्थान पर खडी है जिस पर दो व्यक्ति  होने की सूचना पर गठित टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम 01- पवन वर्मा पिता गंगाराम वर्मा उम्र 38 साल निवासी म0नं0 138 ग्राम मोगराफूल सीहोर थाना मंडी जिला सीहोर,  02- विकाश राजपूत पिता ओमप्रकाश राजपूत उम्र 36 साल म0नं0 247 हाउसिंग बोर्ड कालोनी अयोध्यात नगर भोपाल से अपराध धारा सदर के चोरी गये मसरूका के बारे में पूछताछ किया जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन क्र0 एम0पी0 09 एचसी 6445 व चोरी गया मसरूका नगदी 3760 रूपये व 1 दीवार घडी जप्त की गई। उक्त दोनो आरोपियों के विरूद्ध भोपाल के कई थानों में चोरी व नकबजनी के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ़्तार आरोपियो के नाम-

1- पवन वर्मा पिता गंगाराम वर्मा उम्र 38 साल निवासी म0नं0 138 ग्राम मोगराफूल सीहोर थाना मंडी जिला सीहोर।

02- विकाश राजपूत पिता ओमप्रकाश राजपूत उम्र 36 साल म0नं0 247 हाउसिंग बोर्ड कालोनी अयोध्यात नगर भोपाल।

नोट- उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रातीबड़ श्री जयहिंद शर्मा व गठित टीम में उनि मनोज दवे, उनि अकल सिंह, सउनि अंतराम यादव, प्र0आर0 496 रविन्द्र  पाल, आर0 2090 रवि पाल की महत्‍पूर्ण भूमिका रही।
Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ