रोहित शर्मा को अपना नाम ' नो हिट शर्मा ' कर लेना चाहिए: श्रीकांत

आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। साथ ही वह आईपीएल( IPL 2023) में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड (Record) भी बना चुके हैं। दरअसल वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में 16 बार डक पर आउट हो चुके हैं. ( Rohit Sharma has been dismissed for a duck 16 times in this tournament).।  वहीं रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर भारत के पूर्व खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत( krishmachari shrikant) का गुस्सा फुट पड़ा है। उनका कहना है कि रोहित शर्मा को अपना नाम बदल लेना चाहिए और NO Hit शर्मा रख लेना चाहिए। साथ ही कृष्णमाचारी श्रीकांत यह भी कहना था कि रोहित शर्मा को टीम में मौका नहीं देना चाहिए(Along with this, Krishnamachari Srikkanth also had to say that Rohit Sharma should not be given a chance in the team).।  रोहित शर्मा को और मौके नहीं मिलना चाहिए- कृष्णमाचारी श्रीकांत   बता दें कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि, रोहित शर्मा को अपना नाम बदलकर NO Hit शर्मा रख लेना चाहिए। अगर मैं मुंबई(Mumbai Indians) का कप्तान होता तो मैं उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं देता। बता दें रोहित शर्मा का फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।  वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यह टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 139 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी पारी नेहाल वढेरा ने खेली, उन्होंने 51 गेंदों का सामना कर 64 रन बनाए। हालांकि इस खिलाड़ी के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।  वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने बहुत अच्छी शुरुआत की। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी पारी डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़( Rituraj Gaikwad) ने खेली। वहीं अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस जीत के साथ चेन्नई(Csk) की टीम पॉइंट्स टेबल(Ipl 2023 Team Points Table) में दूसरे स्थान पर और मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर है।

आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। साथ ही वह आईपीएल( IPL 2023) में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड (Record) भी बना चुके हैं। दरअसल वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में 16 बार डक पर आउट हो चुके हैं. ( Rohit Sharma has been dismissed for a duck 16 times in this tournament).।

वहीं रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर भारत के पूर्व खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत( krishmachari shrikant) का गुस्सा फुट पड़ा है। उनका कहना है कि रोहित शर्मा को अपना नाम बदल लेना चाहिए और NO Hit शर्मा रख लेना चाहिए। साथ ही कृष्णमाचारी श्रीकांत यह भी कहना था कि रोहित शर्मा को टीम में मौका नहीं देना चाहिए(Along with this, Krishnamachari Srikkanth also had to say that Rohit Sharma should not be given a chance in the team).।

रोहित शर्मा को और मौके नहीं मिलना चाहिए- कृष्णमाचारी श्रीकांत  

बता दें कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि, रोहित शर्मा को अपना नाम बदलकर NO Hit शर्मा रख लेना चाहिए। अगर मैं मुंबई(Mumbai Indians) का कप्तान होता तो मैं उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं देता। बता दें रोहित शर्मा का फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।

वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यह टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 139 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी पारी नेहाल वढेरा ने खेली, उन्होंने 51 गेंदों का सामना कर 64 रन बनाए। हालांकि इस खिलाड़ी के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने बहुत अच्छी शुरुआत की। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी पारी डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़( Rituraj Gaikwad) ने खेली। वहीं अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस जीत के साथ चेन्नई(Csk) की टीम पॉइंट्स टेबल(Ipl 2023 Team Points Table) में दूसरे स्थान पर और मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ